Trending Video: स्वाद के चटोरों और खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए पकौड़े न केवल एक डिश है बल्कि एक जज्बात है. किसी भी दावत या पिकनिक पर मेन्यू में अगर पकौड़े ना हों तो सारा माहौल फीका हो जाता है. आपने भी पकौड़े खाए ही होंगे. ये अलग अलग तरह से बनते हैं. जैसे आलू प्याज के पकोड़े, गोभी के पकोड़े, कीमा और चिकन के पकोड़े. लेकिन क्या आपने कभी गुलाब के फूल वाले पकौड़े खाए. जी हां, आप चौंक गए होंगे लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी. जहां एक शख्स ने बुके वाले गुलाब को ही पकौड़े के बेटर में डुबोकर डीप फ्राई कर दिया.
शख्स ने बनाए गुलाब फूल के पकौड़े
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद पकौड़े के शौकीन लोगों के दिलों पर छुरियां चल जाएंगी. पकौड़े की दिन दहाड़े होती मौत को देख लोग मातम मनाने लगेंगे. जी हां, वीडियो में काफी सारे डंडी वाले गुलाब दिखाए गए हैं, जिनकी जगह किसी महबूब की किताब और अलमारी में होती है. लेकिन इस शख्स ने इस फूलों को खौलती कड़ाही में उड़ेल दिया है. जी हां, वीडियो में शख्स इन गुलाब के फूलों के पकौड़े तलता दिखाई दे रहा है जिसे देखने के बाद आप भी अपना माथा पकड़कर बैठ जाएंगे.
इससे पहले गुलाब जामुन के तले जा चुके हैं पकौड़े
ये पहला मौका नहीं है जब पकौड़े के साथ इस तरह की बदबख्तगी इख्तियार की गई हो. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर आइसक्रीम और गुलाब जामुन के पकौड़े तल कर लोगों को परोसे जा चुके हैं. जिसके बाद इंटरनेट काफी बवाल मचा था और लोगों ने फूड एक्सपेरिमेंट के नाम पर इस तरह की फूहड़ता को एक दम गलत बताया था. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिस पर यूजर्स तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को @Sheetal2242 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 लाख 93 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हमारे यहां गुलाब जामुन के पकौड़े निकल रहे हैं, गुलाब पकौड़े देखकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ. एक और यूजर ने लिखा...पकौड़े के कातिल हैं ये लोग. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गुलाबों का अपमान, नहीं सहेगा इंसान.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो