Trending News In Hindi: आज के समय में स्पोर्ट्स कार में सवारी करना हर किसी का सपना है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स स्पोर्ट्स कार पर बने वीडियो भी काफी सर्च करते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स को अपनी लेम्बोर्गिनी कार में पतंग उड़ाते देखा गया है. जिसे देख सोशल मीडिया पर हर कोई दंग रह गया है.


हाल ही में मकर संक्रांति के अवसर पर सोशल मीडिया पर पतंग उड़ाने के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें जयपुर में एक बंदर द्वारा पतंग उड़ाने का वीडियो भी काफी वायरल हुआ. वहीं अब लेम्बोर्गिनी कार से पतंग उड़ाने का वीडियो सामने आते ही धमाल मचा रहा है. इसे देख ज्यादातर यूजर्स हैरान रह गए हैं कि इतनी महंगी कार से घुमने वाला शख्स भी पतंग उड़ाने का शौकीन हो सकता है.






वीडियो को सोशल मीडिया पर @mews_videos नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों पर गाड़ी दौड़ा रहा शख्स कार के अंदर से डोर के जरिए पतंग को पकड़े हुए है. वहीं सड़क पर चलते हुए वह पतंग को हवा में उड़ाता दिख रहा है.


Watch: मार्केट में आया 'चाऊमीन गोलगप्पा', लोगों ने पकड़ा सिर


वीडियो में सड़क पर जाते हुए उसके पीछे ट्रैफिक को भी देखा जा सकता है, जो शख्स के इस प्रकार इतनी महंगी सुपर कार से पतंग उड़ाते देख हैरान रह गए हैं. फिलहाल सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को तेजी से आपस में शेयर कर रहे हैं. फिलहाल जहां इतनी महंगी कार को पाना हर किसी का सपना होता है, वहीं इतनी महंगी कार में चलने वाला भी आम आदमी की तरह पतंग उड़ाने का सपना देख रहा है. इस वजह से यूजर्स वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.


Watch: वॉलीबॉल के मैदान में इस बच्चे का जोश देखकर रह जाएंगे दंग, बड़े-बड़ों को दे रहा पटखनी