Paragliding On Scooty Viral Video: सोशल मीडिया के इस दौर में लोग मशहूर होने के लिए तरह तरह के जतन करते हैं. कोई कारनामा करके मशहूर होता है तो कुछ लोग अपने हुनर की बदौलत लोगों की नजरों में आ जाते हैं. ऐसा ही एक शख्स अपने हुनर के दम पर सोशल मीडिया पर मशहूर हो गया क्योंकि वो हवा में स्कूटी उड़ा रहा था. जी हां, पहली बार में तो आप भी विश्वास नहीं करेंगे क्योंकि ऐसा तो फिल्मों में होता है. लेकिन देखा जाए तो ऐसा वाकई हुआ है, इस शख्स ने स्कूटी पर बैठकर पैराग्लाइडिंग की और लोग इस कारनामे को देखते ही रह गए. 

 

पैराग्लाइडिंग करते वक्त स्कूटी पर बैठा था शख्स
  

आपको बता दें कि ये रोमांचकारी एडवेंचर हिमाचल प्रदेश में हुआ जहां एक पैराग्लाइडिंग ट्रेलर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर बैठकर पैराग्लाइडिंग करने के लिए हवा में उड़ गया और ये उड़ान कई मायनों में सफल रही. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में लोग स्कूटी पर बैठे इस शख्स को हवा में उड़ते देखकर हैरान हो रहे थे. कई लोगों ने इस पैराग्लाइडर का पूरा वीडियो बनाया जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया. ये एडवेंचर हिमाचल प्रेदश के बंदला धार में किया गया था. इसे करने वाले शख्स का नाम हर्ष है. 

 





 

स्कूटी से बैटरी हटा दी थी   

आपको बता दें कि हर्ष एक प्रशिक्षित पैराग्लाइडर है और वो काफी समय से इस मामले में कुछ अलग करने की सोच रहे थे. हर्ष पंजाब से ताल्लुक रखते हैं औऱ बंदला धार में वो बाकायदा इस काम को पूरा करने के मकसद से ही आए थे. उन्होंने अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को पैराग्लाइडर से बांधा और स्कूटी पर बैठकर हवा में उड़ान भरी. चूंकि पैराग्लाइडर एक निश्चित वजन लेकर ही उड़ सकता है इसलिए हर्ष ने स्कूटी से उसकी बैटरी को निकाल कर अलग कर दिया था. आपको बता दें कि बंदला धार एक पर्यटन स्थल होने के साथ साथ पैराग्लाइडिंग के दीवानों के लिए स्वर्ग कहा जाता है.

 

यह भी पढ़ें