टेक्नोलॉजी ने इंसान की जिंदगी आसान बनाने का वादा किया था. लेकिन देसी दिमाग ने उसे भी मौज मस्ती और नशे की डब्बी बना डाला. सोशल मीडिया की गलियों में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ सकते हैं और पेट पकड़कर हंसी भी आ सकती है. जिस डिब्बे को देखकर लोग सोचते हैं कि अब ये बंदा कानों में ईयरपॉड लगाएगा और गाने सुनेगा, वहीं से खैनी की महक उठती है! जी हां, आपने सही सुना. ईयरपॉड का बॉक्स अब खैनी की तिजोरी बन चुका है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

शख्स ने ईयर पॉड में भरी चैनी खैनी

वीडियो में एक शख्स बड़ी चालाकी और गर्व के साथ अपने ईयरपॉड केस को निकालता है, जिसे देखकर हर कोई यही समझता है कि अब तो कोई गाना बजेगा या फोन कॉल आएगी. लेकिन नहीं! जैसे ही वह बॉक्स खोलता है, अंदर से झलकती है वो चूरा चूरा खैनी. जिसे उसने बड़े करीने से अंदर छुपा रखा है. फिर वो आदमी बड़े इत्मीनान से उस खैनी को दो उंगलियों से उठाता है, रगड़ता है और फिर एक झटके में फांक जाता है और चेहरे पर ऐसा एक्सप्रेशन जैसे एप्पल म्यूजिक नहीं, खैनी का ultimate फील आया हो.

खूब वायरल हो रहा वीडियो

इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत में जुगाड़ और नशे की दुनिया को मिलाने वाला टैलेंट खत्म नहीं हुआ है, बस रूप बदल रहा है. अब देखना ये है कि अगला कदम क्या होगा. शायद कोई चॉकलेट बॉक्स से बीड़ी निकालता दिखे या पावर बैंक में जर्दा छुपाए? जो भी हो, इंटरनेट पे ये इंडिया है भाई, यहां कुछ भी मुमकिन है. बहरहाल वीडियो वायरल है और लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर...पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल 

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को @DJ_Mech1007 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई ये तो शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है. एक और यूजर ने लिखा...ये सही था. मुझे तो दुसरी बार मे समझ आया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....तकनीक में पीछे नहीं है भारत के युवा.

यह भी पढ़ें: 'Dutta' की जगह लिख दिया 'Kutta', शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो