Stunt Goes Wrong Video: सर्कस भला किसे पसंद नहीं होता. लोग महंगे महंगे टिकट लेकर सर्कस का मजा उठाने जाते हैं. लेकिन सर्कस जितना देखने वालों के लिए मजेदार होते हैं उनता ही स्टंट करने वालों के मुश्किल होता है. जरा सी चूक स्टंट करने वालों की पूरी लाइफ खराब कर देती है. ऐसा ही सर्कस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में हवा में स्टंट करना शख्स का भारी पड़ गया है. 

सामने आए सर्कस के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कलाकार के साथ रोलरब्लाडिंग करते समय बड़ी गलती हो गई. जैसे ही उसे 20 फीट ऊंचे पर लैंड करने के लिए पुश किया गया तो वहां तक ठीक तरीके से नहीं पहुंच पाया. नतीजन पैर फिसल गया और ऊंचाई से बुरी तरह नीचे आकर गिर गया. 

यहां देखिए पूरा वीडियो: 

ये वीडियो जर्मनी के डुइसबर्ग  का बताया जा रहा है. इसके साथ ही रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इस कलाकार का हाथ फैक्र हो गया है साथ ही और भी कुछ चोटों आई हैं. इस कलाकार का नाम लुकाज़ मालेवस्की है. 

ये भी पढ़ें: Mumbai Cold Weather: मुंबई में बढ़ी हल्की-सी ठंड, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

हादसे के बाद लुकाज़ मालेवस्की ने मीडिया को बात करते हुए बताया कि 'यह बहुत बुरा हो सकता था. मेरी पसलियां, कूल्हे, कंधे में चोट लगी है. ऐसा लगा जैसे किसी कार ने मुझे टक्कर मार दी हो. लेकिन मैं ठीक हूं, मैं ज़िंदा हूं.' स्टंटमैन जो एटकिंसन भी लुकाज़ के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जब लुकाज गिरे तो मुझे ऐसा लगा कि कोई धमाका हुआ, एक ने गिरते ही उसे पकड़ने का प्रयास भी किया, हालांकि उन्हें पकड़ने में सफल नहीं हुए. 

ये भी पढ़ें: Watch: नन्ही सी बच्ची के दिमाग के आगे फेल हुई मां, चल दी ऐसी चालाकी सोच भी नहीं सकते आप