उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली से सटे गाजियाबाद से बीजेपी उम्मीवार अतुल गर्ग ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. अतुल गर्ग वर्तमान में उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में अतुल गर्ग ने गाजियाबाद से बसपा प्रत्याशी सुरेश बंसल को 70 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. बीजेपी ने अतुल गर्ग पर एक बार फिर भरोसा दिखाते हुए उन्हें गाजियाबाद से टिकट दिया है. 


अतुल गर्ग ने अपना नामांकन दाखिल करते हुए अपनी संपत्ति की जानकारी चुनाव आयोग को दिया. जिसके मुताबिक पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई है. नामांकन पत्र में अतुल गर्ग ने बताया है कि उनके पास कुल 22 करोड़ 18 लाख से अधिक की संपत्ति है. जिसमें 7 करोड़ 71 लाख रुपये की चल संपत्ति और 14 करोड़ 47 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. अतुल गर्ग की पत्नी के पास 3 करोड़ 63 लाख रुपये है.


2 करोड़ रुपये से अधिक की है ज्वैलरी


अतुल गर्ग के पास 76 हजार रुपये कैश है, जबकि उनके अलग अलग बैंक अकाउंट में 20 लाख से अधिक रुपये जमा है. वहीं उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में 4 लाख 96 हजार रुपये जमा है. अतुल गर्ग के पास 14 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 2 करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक की ज्वैलरी है. स्वास्थ्य मंत्री के पास एक रिवाल्वर और एक बंदूक है.


2017 में 12 करोड़ रुपये की थी संपत्ति


अतुल गर्ग ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति 12 करोड़ 19 लाख रुपये दर्शायी थी. उस वक्त उनके पास 1 करोड़ 23 लाख रुपये की कृषि योग्य भूमि, 1 करोड़ 35 लाख की गैर कृषि योग्य जमीन, 1 करोड़ 32 लाख की कमर्शियल बिल्डिंग और 3 करोड़ 36 लाख रुपये की रेजिडेंशिल बिल्डिंग है.  


यह भी पढ़ें


BJP Candidates List: यूपी चुनाव के लिए BJP ने अब तक कितने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, यहां जानिए


UP Election 2022: कभी आगरा की सभी 10 सीटें जीतने वाली कांग्रेस का क्यों लगातार गिरता गया ग्राफ, ये है वर्चस्व कम होने की वजह