Trending Video: महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोग डुबकी लगा चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि करीब 50 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगाने जा रहे हैं. ऐसे में कोई कुंभ में दातुन बेचकर हजारों कमा रहा है तो कोई चाय बेचकर लखपति हो रहा है. अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स कुंभ में मोबाइल चार्ज करने के पैसे ले रहा है. जी हां, आपने सही पढ़ा. शख्स कुंभ मेले में लाइट का बोर्ड लेकर बैठा है और उसके आस पास लोगों की भीड़ लगी हुई है जो अपना फोन चार्ज कराने आई हुई है. वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.
कुंभ में पैसे लेकर फोन चार्ज कर रहा शख्स?
आस्था का मेला महाकुंभ अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. लेकिन जाते जाते यहां से कई लोगों ने लाखों रुपये कमा लिए हैं. यहां पर छोटी से छोटी चीज अगर आपको चाहिए तो वो आपको मिनटों में उपलब्ध हो जाएगी, बशर्ते आपको इसके लिए रकम चुकानी होगी. इसी कड़ी में एक शख्स मेले में इलेक्ट्रिक बोर्ड लेकर बैठा है जिसमें कई सारे फोन चार्जिंग पर लगे हुए हैं. दावा है कि ये शख्स एक घंटा फोन चार्ज करने के लिए 50 रुपये ले रहा है जिससे बैठे बिठाए शख्स एक घंटे के हजारों रुपये छाप रहा है.
लोगों ने किए अलग अलग दावे
वीडियो में कई सारे लोग अपना फोन लेकर शख्स के आस पास जमा हैं. कई सारे फोन पहले से चार्जिंग पर लगे हुए हैं और पास खड़ी भीड़ अपना फोन चार्ज पर लगाने का इंतजार कर रही है. कुल मिलाकर शख्स कुंभ मेले का जमकर फायदा उठा रहा है. जिसके बाद इंटरनेट पर शख्स के कमाऊ दिमाग की चर्चा होने लगी है. हालांकि लोगों का दावा है कि शख्स चार्जिंग का कोई पैसा नहीं ले रहा है. लेकिन कुछ लोगों ने 50 रुपये देने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: कार सवार ने डिलीवरी बॉय को मारा धक्का! गुस्साए लड़के ने बरसा दिए 25 थप्पड़, देखें वीडियो
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को Malaram Yadav नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 32.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कोई भूखा नहीं सो सकता, कमाने के कई साधन हैं. एक और यूजर ने लिखा...क्या दिमाग लगाया है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुंभ का पूरा फायदा तो ये भाई ही उठा रहा है.
यह भी पढ़ें: उड़ान के 24 घंटे बाद भी लैंड नहीं किया प्लेन! खोजने में एयरलाइन के छूटे पसीने, खबर जान हैरान रह जाएंगे आप