उड़ान के 24 घंटे बाद भी लैंड नहीं किया प्लेन! खोजने में एयरलाइन के छूटे पसीने, खबर जान हैरान रह जाएंगे आप
अलास्का में यह प्लेन 10 लोगों को लेकर नोम जा रहा था. जो बीच रास्ते में ही कहीं पर लापता हो गया. उसका रेडियो से संपर्क जबसे टूटा है उसके बाद से विमान का कोई अता पता नहीं है.
अलास्का स्टेट ट्रूपर्स और राष्ट्रीय सुरक्षा बोर्ड का खोज और बचाव दल लगातार विमान की खोज कर रहा है, और इस कोशिश में है कि किसी तरह से उसका कोई सुराग लग जाए.
एयरपोर्ट प्रशासन का मानना है कि खराब मौसम की वजह से और खराब विजिबिलिटी के चलते विमान लापता हुआ है.
नोम वालंटियर फायर डिपार्टमेंट की मानें तो बेरिंग विमान में पायलट समेत 10 लोग सवार थे. अग्निशमन विभाग ने फेसबुक पर एक बयान में कहा है कि हम वर्तमान में नोम और व्हाइट माउंटेन से जमीनी खोज कर रहे हैं.
अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार सुबह तक विमान को ऑफिशियली विलंबित यानी कि उड़ान में देरी करने वाला माना गया है. हालांकि प्रशासन अब भी प्लेन को दुर्घटनाग्रस्त मानने से इनकार कर रहा है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हो सकता है दुर्घटनाग्रस्त होकर किसी समुद्र में गिर गया हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अगर दुर्घटना होती तो कहीं से कुछ तो पता लगता ही.