Bhangra Viral Video: पहाड़ों में लगातार गिर रही बर्फ के कारण अब मैदानी इलाकों में ठंड का कहर बढ़ते जा रहा है. जिसके कारण कई लोग रजाई और गद्दों के नीचे दुबक गए हैं, तो कुछ लोग पानी को छूने से भी कतरा रहे हैं. वहीं जिन्हें इतनी कड़ाके की ठंड में बाहर निकलना पड़ रहा है. वह स्वेटर और जैकेट से लैस होकर निकल रहा है.
फिलहाल इस कड़ाके की ठंड के बीच एक सरदार सोशल मीडिया पर गर्मी फैलाते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रही एक वीडियो में सरदार को हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भांगड़ा करते देखा जा रहा है. जिसे देख इस ठंड में भी हर किसी के पसीने छूट गए हैं. वहीं यूजर्स चारों तरफ गिरी बर्फ के बीच भांगड़ा कर रहे सरदार को देख हैरत में पड़ गए हैं.
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर गुरदीप पंढेर नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में गुरदीप पंढेर को -40 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर चारों तरफ गिरी बर्फ के बीच भांगड़ा करते देखा जा रहा है. वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है. वहीं इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
फिलहाल -40 डिग्री सेल्सियस तापमान पर जहां लोग अपना हाथ हिलाने में भी समर्थ नहीं होते हैं. वहां पर शख्स का भांगड़ा करना हर किसी को ऊर्जा से भर रहा है. बताया जा रहा है कि यह शख्स कनाडा में रहने वाले एक भारतीय हैं. यूजर्स को शख्स का भांगड़ा काफी पसंद आ रहा है. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए शख्स की सराहना की है.
यह भी पढ़ेंः Video: 'सजना जी वारी वारी' सॉन्ग पर डांस करते दिखा कपल,