सुपौल: जिले के मरौना प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलही पंचायत के वार्ड नंबर एक और दो में दो दर्जन से अधिक बच्चे और युवक चेचक के बीमारी से संक्रमित हो गए हैं. चेचक की यह बीमारी बड़ी तेजी के साथ वार्ड नंबर एक और दो में फैल रही है. इसे लेकर वार्ड एक और दो के लोगों में खौफ है. चेचक की बीमारी खासकर महिलाओं और बच्चों में हो रही है. किसी की जान माल का नुकसान तो नहीं है, लेकिन बढ़ते प्रकोप से लोग भयभीत हैं. बुधवार को प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने इसे लेकर कई जानकारियां दीं.


लोगों को दी जा रही साफ सफाई में रहने की सलाह


मेडिकल टीम के द्वारा लगातार सभी लोगों की जांच की जा रही है. चेचक बीमारी से ग्रसित लोगों को साफ-सफाई में रहने की सलाह दी गई है. कहा कि सभी लोगों को विटामिन ए, पैरासिटामोल के साथ साथ एंटीबायोटिक की दवा खानी है. ये लोगों को डॉ. की ओर से दी जा रही है. मौके पर उपस्थित आशा कार्यकर्ता ललित देवी और फूल कुमारी देवी ने बताया कि चेचक बीमारी से ग्रसित सभी लोगों की देखभाल की जा रही है. साथ ही साफ-सफाई में रहने की सलाह भी दी जा रही है.


प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने सतर्कता की कही बात


इस बारे में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सीके प्रसाद ने बताया कि स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य कर्मी को निर्देश दिया गया है. एएनएम की तैनाती कर दी गई है. जरूरत की दवाएं दी जा रही हैं. जल्द ही पूरे इंफेक्टेड एरिया में टीकाकरण कराया जाएगा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. सभी बीमार लोगों का ख्याल रखा जा रहा है और उनकी देखभाल अस्पतालों में की जा रही है.


प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र में पद स्थापित एएनएम सुषमा कुमारी ने इस बारे में बताया कि चांदनी कुमारी (दो वर्ष), प्रिंस कुमार (छह वर्ष), रानी कुमारी (10 वर्ष), आंचल कुमारी (चार वर्ष), योगेंद्र कुमार (11 वर्ष), परवेज आलम सात वर्ष, मो. अख्तर (चार वर्ष), अविनाश कुमार (दो वर्ष), राजा बाबू (सात वर्ष), नंदनी कुमारी (छह वर्ष), नंद किशोर कुमार (छह वर्ष) समेत दो दर्जन से अधिक पुरुष, महिलाएं और बच्चे इस बीमारी से ग्रसित हैं. बताया कि एक सप्ताह से यह बीमारी लोगों में फैली है. फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं.


यह भी पढ़ें- VIDEO: आइए न हमरा बिहार में... बीजेपी ने वीडियो सॉन्ग के जरिए दिखाई सूबे की हालत, सरकार पर तीखा प्रहार