Trending Video: सोशल मीडिया अजीब-अजीब चीजों से भरा पड़ा है, जिसे देखो वो तरह तरह के जुगाड़ लगाकर और नई-नई चीजें इजाद करके बस सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है. कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर ऐसे देखे होंगे जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकती होगी और कुछ वीडियो आपको हैरान करते होंगे. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ऐसी चप्पल पहनी हुई है जिसमें पॉकेट बने हुए हैं. इनमें से एक पॉकेट में सिगरेट रखी है तो एक पैकेट में माचिस की तीली रखी हुई है. चप्पल के साइड पर ही माचिस जलाने के लिए जगह दी हुई है, जहां से तीली रगड़ने पर आग लगाई जा सकती है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया है कि एक शख्स ने चप्पल पहनी हुई है, लेकिन यह चप्पल कोई आम चप्पल नहीं है, इस चप्पल में पॉकेट लगे हुए हैं. चप्पल में लगी इन पॉकेट में एक में सिगरेट रखी हुई है तो दूसरी में माचिस की तिली रखी हुई है. शख्स पहले एक पॉकेट से सिगरेट निकालता है और दूसरी पॉकेट से माचिस की तीली निकालता है. इसके बाद वो शख्स चप्पल पर लगी हुई बारूद की पट्टी से माचिस को जलाता है. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स पूछ रहे हैं कि ऐसी चप्पल कहां मिलेगी.


देखें वीडियो






वीडियो को HasnaZarooriHai नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख 75 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 3 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह चप्पल मुझे भी चाहिए, इसे मैं अपने दोस्तों को गिफ्ट देना चाहता हूं. एक और यूजर ने लिखा...भाई ये तो बहुत खतरनाक चप्पल है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये चप्पस कैंसर हॉस्पिटल के बाहर जरूर मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें: Video: लोकसभा चुनाव के बीच अनोखी वोटिंग, 10 साल के बच्चों ने डाला वोट- वीडियो हो रहा वायरल