UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण में गौतमबुद्धनगर में भी चुनाव है. इस चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 जनवरी को खत्म हो गई थी और कल यानी 27 जनवरी को गौतमबुद्धनगर की तीनों विधानसभा सीट नोएडा दादरी और जेवर में प्रत्याशियों के नाम वापसी का अंतिम दिन था, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया. अब चुनावी मैदान में 39 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, जिसमे सबसे ज्यादा प्रत्याशी दादरी से है, दादरी से 14 प्रत्याशी हैं, नोएडा में 13 और जेवर सीट से 12 प्रत्याशी हैं.
गौतमबुद्धनगर में 21 जनवरी तक 52 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज किया था, जिसमें से 13 प्रत्याशियों के नामांकन पहले ही निरस्त हो गया था, 10 फरवरी को पहले चरण में यहां मतदान होने वाले हैं, जिसके लिए 125 सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनावी प्रक्रिया पर निगरानी रख रहे हैं.
नोएडा सीट से उम्मीदवार
1. बीजेपी - पंकज सिंह2.बसपा - कृपाशर्मा शर्मा3. कांग्रेस - पंखुड़ी पाठक4.सपा - सुनील चौधरी5. लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी - आशीष शर्मा6.लिबरल पार्टी ऑफ इंडिया- ध्रुव अग्रवाल7. राष्ट्रीय जनता पार्टी - नीतीश8. आम आदमी पार्टी- पंकज अवाना9.विजय भारत पार्टी - बिजेंद्र सिंह10. राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य - रोहितइसके अलावा इस सीट पर तीन निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
दादरी सीट से उम्मीदवार
1. बीजेपी - तेजपाल सिंह नागर2. कांग्रेस- दीपक भाटी3.बसपा - मनबीर भाटी4. सपा - राजकुमार भाटी5. मिहिर सेना - चमन सिंह6. सर्व समाज पार्टी - जगदीश सिंह7.सुभाष वादी - राघवेंद्र श्रीवास्तव8.बहुजन आंदोलन पार्टी- विनय नागर9. आम आदमी पार्टी- संजय10. शिवसेना - हेमंत शर्माऔर निर्दलीय से 4 उम्मीदवार हैं.
जेवर सीट से उम्मीदवार
1. आरएलडी - अवतार सिंह भड़ाना2. बीजेपी - धीरेंद्र सिंह3. बसपा- नरेंद्र कुमार4. कांग्रेस - मनोज चौधरी5. सर्व समाज पार्टी - नीरू वालिया6. आम आदमी पार्टी- पूनम7. लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी - मनोज शर्माइस सीट पर निर्दलीय से 5 उम्मीदवार हैं.
इसे भी पढ़ें :