Bizarre Dance Video: दुनिया भर में डांस के तरह-तरह के प्रकार मौजूद है और सोशल मीडिया ऐसे अनगिनत डांस फॉर्म के वीडियो का खजाना है. ये डांस वीडियो बेहद दिलचस्प होते हैं जो लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं, वही कुछ लोगों का डांस इतना अनोखा होता है कि कभी-कभी इनको देखकर यूजर्स की हंसी भी छूट जाती है. ऐसा ही एक वीडियो एक शख्स के डांस वायरल हुआ, जिसे पूरे वीडियो में अपनी गर्दन को अजीब तरह से घुमा-घुमा कर डांस करते हुए कैप्चर किया गया है. शख्स के इस अजीबोगरीब "गर्दन डांस" के वीडियो को देख यूजर्स का "नेक पेन" होने लगा है.
वायरल हो रही इस क्लिप में आप एक काले रंग की टी शर्ट और बॉटम पहने एक शख्स को म्यूजिक के साथ थिरकते हुए देखा गया है. इस शख्स के डांस की खास बात ये है कि ये सिर्फ अपनी गर्दन का इस्तेमाल करते हुए ही डांस कर रहा है, जबकि म्यूजिक के साथ वो अपने हाथों या पैरों को बिलकुल भी मूव नहीं कर रहा है. इस वीडियो को देखते समय आपका ध्यान भी पूरे टाइम इस शख्स की गर्दन पर ही रहेगा. इस शख्स का ये प्रदर्शन अविश्वसनीय है.
वीडियो देखिए:
वीडियो पर आए ढेरों कमेंट्स
वायरल ही रहे इस वीडियो को ट्विटर पर आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर गिल ने पोस्ट किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा है कि, "मेरी गर्दन में दर्द होता है." इस डांस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद ये तेज़ी से वायरल भी हुआ है. लोगों के इस पर तरह तरह कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "वर्टिगो कैसे प्राप्त करें - 100% गारंटी." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "गर्दन तोड़ परफॉर्मेंस" एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि, "मनोरंजन के कुछ पलों के लिए ये शख्स अपनी जान जोखिम में डाल रहा हैं."
ये भी पढ़ें: Video: अंग्रेजी गाने पर क्या मस्त ठुमके लगा रही देसी अम्मा