Trending Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल है, इस बार मेट्रो के अंदर एक शक्स को दांत साफ करते हुए वीडियो में कैद किया गया है. ये वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए हैं और दिल्ली मेट्रो में वायरल होने का ये इन लोगों का एक नया पैंतरा बता रहे हैं. दिल्ली मेट्रो अक्सर कई अच्छी-बुरी वजहों से चर्चा में बनी रहती है. नाचने-गाने से लेकर एक शख्स को मेट्रो के अंदर बाल्टी लेकर नहाते हुए तक देखा गया है. अब दिल्ली मेट्रो में एक आदमी ब्रश करता है और बेशक वो वायरल हो जाता है.

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में नामत्र के कपड़े पहनकर यात्रा करने वाली, रिदम नाम की लड़की पिछले दिनों काफी चर्चा में बनी थी. अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के चलते उसे बिकनी गर्ल के नाम से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. दिल्ली मेट्रो में किस करते कपल से लेकर सीट के लिए झगड़ा करते लोगों के कई वीडियो सामने आ चुके है...इस बार दिल्ली मेट्रो के अंदर एक शख्स को ब्रश से अपने दांत साफ करते देखा गया है. ये शख्स जब ऐसा कर रहा होता है तब इसके आस पास मौजूद लोग इसे अचरज भरी नजरों से घूर रहे होते हैं. वीडियो में आगे इस शख्स को ब्रश करते हुए ट्रेन के अंदर टहलते हुए भी नोटिस किया जा सकता है. इस वीडियो में अन्य लोगों के पहनावे से पता चलता है कि इस वीडियो को ठंड के मौसम में शूट किया गया होगा.

वीडियो देखिए:

दिल्ली मेट्रो का वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली मेट्रो के डिब्बे में एक शख्स को ब्रश करते हुए दिखाने वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.3 मिलियन यानी 13 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है. इस क्लिप को 82,000 लाइक के साथ साथ सैकड़ों कमेंट्स भी मिले हैं. इस वायरल वीडियो (Viral Video) मेट्रो में यात्रा करते समय एक आदमी को पूरे आत्मविश्वास से अपनी सुबह की दिनचर्या को मेट्रो रेल के डिब्बे में ही पूरा करते हुए देखा गया है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान तेज़ी से खींचा है.

ये भी पढ़ें: कार में बैठने की ऐसी निंजा टेक्निक कभी देखी है...?