Trending Video: ट्रेन में सफर करते वक्त कुछ यात्रियों के लिए शराब पीना और हुड़दंग मचाना आम बात बन गई है, लेकिन एक शख्स के लिए ये कतई बर्दाश्त नहीं था. जब उसने देखा कि कुछ लोग खुलेआम शराब पीकर न सिर्फ खुद का मजा ले रहे हैं, बल्कि परिवारों और बच्चों के सामने शोर-शराबा भी मचा रहे हैं, तो उसने बिना देर किए उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन जब युवकों ने उसकी बात नहीं मानी और अपनी हरकतें जारी रखी, तो उस शख्स ने तीसरी बार उन्हें समझाने का मौका छोड़ते हुए सीधा एक्शन लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ट्रेन में सफर के दौरान शराब पी रहे युवकों की हो गई कुटाई!
ट्रेन में सफर के दौरान हुड़दंग मचाने वाले युवकों को एक जवान और हट्टे-कट्टे शख्स ने ऐसा सबक सिखाया कि पूरी बोगी में सन्नाटा छा गया. मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, कुछ युवक ट्रेन के डिब्बे में खुलेआम शराब पीकर शोरगुल कर रहे थे, जबकि आसपास कई परिवार और छोटे बच्चे भी बैठे थे. वीडियो के अनुसार, एक हट्टा-कट्टा शख्स, जो खुद भी परिवार के साथ यात्रा कर रहा था, ने युवकों को दो बार समझाया कि सार्वजनिक जगह पर ऐसी हरकतें न करें. उसने बेहद शांति से कहा कि बच्चे और महिलाएं मौजूद हैं, माहौल खराब मत करो. मगर हुड़दंगियों ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया और मस्ती जारी रखी.
शख्स के दो बार समझाने पर भी लगातार मचा रहे थे हुड़दंग!
तीसरी बार जब हुड़दंग कम नहीं हुआ तो उस शख्स ने चेतावनी को अमल में बदल दिया. बिना कोई और बहस किए वह सीधे युवकों पर टूट पड़ा. साइड लोअर बर्थ पर बैठे तीन युवकों को उसने ऐसा सबक सिखाया कि वे हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे. गुस्साए शख्स ने एक युवक को थप्पड़ भी जड़ दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स बार-बार कह रहा है, "समझाया था ना, तीसरी बार समझाने का मौका नहीं दूंगा." वहीं ट्रेन के दूसरे यात्री भी उस शख्स का समर्थन करते नजर आए. कई यात्रियों ने कहा कि अगर शुरुआत में ही सख्ती दिखाई जाती तो ऐसे लोग दूसरों का सफर खराब नहीं करते.
यह भी पढ़ें: रेल के डिब्बे को ही बना डाला 3BHK लग्जरी फ्लैट! वीडियो देख नहीं आएगा आंखों पर यकीन
यूजर्स ने रेलवे को लगाई लताड़
फिलहाल ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो चुका है और लोग उस शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा, "ऐसे असली हीरो की हर ट्रेन में जरूरत है", तो कुछ ने कहा, "सरकारी तौर पर इस बहादुर यात्री को सम्मानित करना चाहिए." इसके अलावा लोगों ने रेलवे प्रशासन को फटकार लगाते हुए लिखा कि यूं तो तुम्हारी आरपीएफ फालतू में माहौल बनाने के लिए कुत्ता लिए फिरती है, लेकिन जब ऐसी कोई हरकत होती है तो न जाने कहां बिल में घुस जाती है.
यह भी पढ़ें: 'बेटी पाकिस्तान की थी, बहू भारत की हूं', सीमा हैदर ने लगाई योगी और मोदी जी से गुहार