Trending video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रेलवे स्टेशन का एक अनोखा नजारा देखने को मिलता है. वीडियो में एक शख्स ट्रेन के लोको पायलट से उसकी "माइलेज" यानी एवरेज पूछ बैठता है. हैरानी की बात ये है कि लोको पायलट भी बड़े आराम से इसका जवाब दे देता है. इसके बाद शख्स का रिएक्शन इतना मजेदार होता है कि वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं और अब पूरा वीडियो इंटरनेट पर वायरल होकर लोगों को खूब गुदगुदा रहा है. रेलवे स्टेशन पर कोई स्टंट करता दिखाई दे जाता है तो कोई लोको पायलट को ही परेशान करने लगता है. ऐसे में ये वीडियो भी उन्हीं में से एक है.

Continues below advertisement

शख्स ने लोको पायलट से पूछा ट्रेन का माइलेज

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी है और प्लेटफॉर्म पर कुछ लड़के भी खड़े नजर आ रहे हैं. तभी उनमें से एक लड़का जोर से चिल्लाकर ट्रेन के लोको पायलट से पूछता है कि "ट्रेन का एवरेज कितना है?" इस पर लोको पायलट भी मजाकिया अंदाज में जवाब देता है कि "8 लीटर में एक किलोमीटर चल जाती है." लोको पायलट का जवाब सुनकर शख्स कहता है कि "ये तो माइनस 8 का एवरेज दे रही है." यह सुनते ही वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट जाती है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस अनोखी बातचीत को मजेदार बताते हुए शेयर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां

यूजर्स लेने लगे मजे

वीडियो को  thebois03 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई इतनी कुचर क्यों है आपको. एक और यूजर ने लिखा...पायलट सोच रहा होगा कि भाई खरीदेगा क्या? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अमेरिका क्या कहता था? आज हम अमेरिका को क्या कहते हैं.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल