कभी-कभी जोश में आकर इंसान ऐसी हरकत कर बैठता है कि बाद में जो हालत होती है, उसे देखकर तो हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है, मगर खुद के लिए वो हादसा जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा बन जाता है. कुछ ऐसा ही करिश्मा एक शख्स ने कर दिखाया, जिसने मजाक-मजाक में अपने होंठों पर फेवीक्विक पोत दी. जी हां, वही फेवीक्विक, जो टूटी कुर्सी से लेकर लोहे के रॉड तक चिपका देती है, उसे जनाब ने अपने होठों पर लगा लिया, वो भी बड़े शौक से. नतीजा वही हुआ जिसकी उम्मीद थी. होंठ आपस में ऐसे चिपक गए जैसे जन्मों का साथ निभाने की कसम खा लिए हों. बेचारा शख्स छुड़ाने की कोशिश में रोते-कलपते ऐसे तड़पा कि आसपास के लोग भी सोच में पड़ गए कि क्या किसी ने इसे अभी-अभी ठग लिया है या जिंदगी में इससे बड़ी बेवकूफी और कुछ हो ही नहीं सकती थी.

शख्स ने होठों पर लगा ली फेवीक्विक!

जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने सुलेमानी कीड़े को शांत कराने के लिए अपने होंठों पर फेवीक्विक लगाकर उन्हें चिपका लेता है, इसके बाद उस शख्स की ऐसी हालत होती है कि उस बेचारे का रोना खत्म नहीं होता. वो समझ चुका होता है कि अगर होठों के साथ ज्यादती कि तो ऐसा दर्द उठेगा जिसकी चीखें दूर दूर तक सुनाई देंगी.

बुझ गया अंदर का सुलेमानी कीड़ा

कई बार बेवजह लोगों को एक कीड़ा काटता है, जिसे सुलेमानी कीड़ा कहते हैं. ये तब काटता है जब किसी को कुछ एडवेंचर और तूफानी करने की तलब उठती है. ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भी. जहां उसने होशियारी में पहले तो अपने होंठों पर फेवीक्विक लगाई और उसके बाद जो हुआ उससे उसके हाल इतने बिगड़ गए कि अब सुलझाए नहीं सुलझेंगे. इतना तय है कि शख्स के अंदर का सुलेमानी कीड़ा पूरी तरह से मर चुका है.

यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो

यूजर्स ने ले लिए मजे

वीडियो को @ArunPrayagi1 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसे कहते हैं ना सुलेमानी कीडा, जब वह फड़फड़ाता है तो ऐसे कुछ काम करवाता है. एक और यूजर ने लिखा...इसे कहते हैं अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पागलों की कमी नहीं है दुनिया में.

यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट