Motorcyclist Viral Video: सड़क दुर्घटना में एक ट्रक से कुचलने से एक बाइक सवार बाल-बाल बच गया. सोशल मीडिया पर बाइक सवार का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मलेशिया का बताया जा रहा है. रौंगटे खड़ा करने वाला इस वीडियो में सड़क दुर्घटना होने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार शख्स ट्रक से टकराते-टकराते बच गया. डैशकैम फुटेज को एक शख्स ने शेयर किया जो उस वक्त कार में सवार था और इस दुर्घटना को होते हुए देखा.
 
ट्रक की टक्कर से बाल-बाल बचा बाइक सवार


मलेशिया के इस वीडियो में शख्स काफी मुश्किल से ट्रक से कुचलने से बचा. ये सड़क हादसा बारिश के दौरान हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल सवार फिसलन भरी सड़क पर अपना संतुलन खो देता है. जैसे ही उसकी मोटरसाइकिल सड़क पर फिसलती है वह उससे नीचे गिर जाता है. उसी वक्त एक ट्रक तेजी से आता दिखाई देता है. मोटरसाइकिल सवार अपनी बाइक सड़क पर छोड़कर ट्रक के रास्ते से हटने को मजबूर होना पड़ा. जिसमें वो ट्रक की टक्कर से बाल-बाल बचता दिखाई देता है.



 


Watch: दौड़ता हुआ आया ये बड़ा सा जानवर और महिला के लिपट गया, वीडियो में देखिए महिला की हालत


बारिश के दौरान बाइक सवार ने संतुलन खोया


वीडियो में देखा जा सकता है कि फिसलन भरी सड़क पर गिरने के बाद बाइक सवार उठता है और दौड़ता है. ठीक उसी वक्त ट्रक भी तेजी से आगे बढ़ रहा था. वो बिजली की रफ्तार से वहां से हटता है और ट्रक से टकराने से बच जाता है. ट्रक ड्राइवर बाद में ब्रेक मारकर रूकता है. मोटरसाइकिल सवार को बहुत ज्यादा चोटें नहीं आई और उसके एक्टिव होने की वजह से उसकी जान बच गई. ये घटना 24 जनवरी की बताई जा रही है. इस बीच फेसबुक पर डैशकैम फुटेज वायरल हो गया है जिसे 96,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.


Trending News: 3000 किमी दूर नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा 51 वर्षीय शख्स, 2 घंटे में हुआ बेरोजगार