Bike Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर अपनी धाक जमाने के लिए कुछ लोग सरकार द्वारा बनाए गए सख्त नियमों को भी ताख पर रख देते हैं. आपने ऐसी कई वीडियोज़ देखी होंगी, जिनमें लोग जिंदगी को हथेली पर रखकर बाइक चलाते या ड्राइविंग करते नजर आए होंगे और इसका गंभीर खामियाजा भी उन्हें भुगतते देखा होगा. लेकिन फिर भी बात वहीं की वहीं रह जाती है. अब सोशल मीडिया पर ऐसी ही लापरवाही की एक और वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखकर तो आपका भी माथा ठनकने लगेगा.


दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स खुद को हिरो समझ बैठा है. वो ऐसे मोटरसाइकिल चला रहा है, जैसे यमराज से उसकी अलग से डील हो रखी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने मोटरसाइकिल के हैंडलबार्स से दोनों हाथ हटा लिए हैं और चलती बाइक पर करतब दिखाते हुए डांस कर रहा है. उसे इस बात का जरा भी डर नहीं लग रहा है कि बैलेंस बिगड़ा तो क्या होगा. वो बस मजे से स्टंट किए चला जा रहा है.



पुलिस ने किया अरेस्ट


जब शख्स इस जानलेवा स्टंट को अंजाम दे रहा था, तब कार सवार एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया. यह वीडियो मलेशिया का बताया जा रहा है. जैसे ही इस घटना की खबर पुलिस को लगी, वो तुरंत हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, स्टंटबाज व्यक्ति की उम्र 45 साल है. उसे मलेशिया के कांपुंग चेरस बाटू से 8 जून को अरेस्ट किया गया. 


जब्त हुई बाइक


पुलिस ने सिर्फ शख्स को अरेस्ट ही नहीं किया, बल्कि उसकी ब्लैक कलर की यामाहा बाइक को भी जब्त कर लिया. खतरनाक ड्राइविंग करने के मामले में इस शख्स के किलाफ दो अरेस्ट वारंट है. इस मामले की देश के रोड ट्रांसपोर्ट एक्ट 1987 के सेक्शन 42(1) के तहत जांच चल रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने शख्स की इस हरकत की निंदा की है. 


ये भी पढ़ें: मां ने दरवाजे की कुंडी में टांगा था थैला, 14 महीने की बच्ची ने खेलते-खेलते लगा ली फांसी, गई जान