हर माता-पिता को अपने बच्चे से बहुत प्यार होता है. वे कभी यह नहीं चाहते कि उनके बच्चे पर कोई भी मुसीबत आए. वो जितना हो सकता है उतनी देखभाल उसकी करते हैं. हालांकि कई बार बच्चे खेल-खेल में खुद की जान को इस कदर जोखिम में डाल लेते हैं, जिसके बारे में पैरेंट्स ने कभी सोचा तक नहीं होता. ऐसा ही एक मामला स्कॉटलैंड में देखने को मिला है, जहां एक थैले की वजह से 14 महीने की बच्ची की मौत हो गई. 


दरअसल इस बच्ची का नाम मिया माकपी था. मिया की मां अक्सर थैले को दरवाजे की कुंडी पर टांग दिया करती थीं. लेकिन उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि कुंडी पर टंगा थैला उनकी बच्ची को मौत के घाट उतार देगा. यह घटना 24 मई की है. कुंडी पर लटके थैले को देखकर बच्चे ने इसके साथ खेलना शुरू कर दिया. खेलते-खेलते थैला बच्ची के गले में जाकर फंस गया, जिसके बाद उसका दम घुटने लगा और वो बेहोश हो गई. 


थैला बन गया गले का फंदा


जब माता-पिता ने यह देखा तो वो तुरंत बच्ची को लेकर अस्पताल दौड़ पड़े, जहां आधे घंटे बाद उसकी सांस वापस आई. हालांकि अस्पताल में चार दिन इस परेशानी से जूझने के बाद बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, बच्ची कमरे में अकेले खेल रही थी. जबकि माता-पिता कुछ समय के लिए दूसरे कामों में उलझ गए. जब पिता को महसूस हुआ कि बच्ची की तो कोई आवाज नहीं आ रही है, तब वो कमरे में उसे देखने के लिए गए. जब वो वहां पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. पिता ने अपनी बच्ची के गले को दरवाजे पर टंगे थैले में अटका पाया. 


नहीं बच सकी जान


इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को बुलाया और बच्ची को CPR दिया. फिर उन्होंने एंबुलेंस बुलाई. बच्ची ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही थी. काफी कोशिशों के बाद 30-45 मिनट बाद वो होश में आई. इसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां 4 दिनों तक इलाज चला, लेकिन बच्ची की जान नहीं बच सकी.     


ये भी पढ़ें: 'मुझे कैंसर है'...फॉलोवर्स के लिए 3 साल तक झूठ बोलती रही महिला, पति को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर कर दी 'मिट्टी पलीद'