कुंभ में फिलहाल शाही स्नान के चलते काफी भीड़ है. हर जगह से ट्रैफिक जाम के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि कुंभ से 300 किमी पहले ही भारी जाम शुरू हो चुका है. हालांकि प्रशासन ने अब कहा है कि यातायात सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है. फिलहाल अलग-अलग दावों में सड़क से लेकर ट्रेन तक में कुंभ को लेकर भारी भीड़ है. हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो ने इंडियन रेलवे की बदइंतजामी की पोल खोल कर रख दी है. जहां एसी कोच का हालत देखकर शायद आपको घबराहट होने लग जाएगी और आप पसीने से तर हो जाएंगे.
मधुबनी स्टेशन पर यात्रियों ने एसी कोच में की तोड़फोड़!
सोशल मीडिया पर एक भयावह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जयनगर से दिल्ली वाया प्रयागराज होकर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच का कांच कुंभ जाने वाले यात्रियों ने तोड़ दिया. इस दौरान कोच की जो खिड़की तोड़ी गई वहां पर एक पूरा परिवार बैठा था जो ट्रेन में सफर कर रहा था. ट्रेन जयनगर से रवाना होकर अगले स्टेशन मधुबनी पहुंची थी, जहां भीड़ पहले से ही खड़े होकर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. बताया जा रहा है कि जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो एसी कोच के और बाकी बोगियों के दरवाजे बंद थे, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने एसी कोच पर हमला बोल दिया.
महिला को गर्दन पर लगी चोट!
वीडियो में आप देखेंगे कि यात्रियों की भीड़ बाहर से लात मारकर और बाकी चीजों की सहायता से कोच का कांच तोड़ देती है, जो कि कोच में बैठी महिला पर आकर गिरता है जिसके बाद महिला को गर्दन पर चोट भी आ जाती है. महिला बाहर खड़े लोगों पर बुरी तरह से भड़क जाती है जिसके बाद महिला के परिवार वाले उसे शांत कराते हैं. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के दरवाजे ही बंद हैं. वहीं जिस एसी कोच का कांच तोड़ा गया वो भी यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच भी फर्राटा भरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, शीशे पर लगाई गई ये खास चीज
यूजर्स ने कहा, एक्शन लिया जाए
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस वक्त हर जगह तोड़ फोड़ जारी है, सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...वीडियो में पहचान कर इन लोगों से नुकसान की भरपाई करानी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों को जब तक दवा नहीं लगेगी, ये ऐसे ही तोड़ फोड़ करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर भी स्कैमर्स बना रहे शिकार, जानें इनके झांसे से कैसे बचें