कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच भी फर्राटा भरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, शीशे पर लगाई गई ये खास चीज
कश्मीर जाने का प्लान करने वाले लोगों के लिए इससे पहले बस का लंबा रूट या फिर फ्लाइट जैसी ही सुविधाएं थीं. डायरेक्ट कश्मीर तक की कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं थी, हालांकि अब ये सपना पूरा होने जा रहा है.
कटरा से कश्मीर तक वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है, जिसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके बाद आप नई दिल्ली से सीधे श्रीनगर तक वंदे भारत में बैठकर जा सकते हैं. ये ऐसा सफर होगा, जो आपके लिए काफी यादगार हो जाएगा.
अब कुछ लोगों के मन में सवाल है कि सर्दियों के मौसम में वंदे भारत ट्रेन कैसे कश्मीर की वादियों में फर्राटा भरेगी, ट्रेन के शीशों पर बर्फ जमेगी और इसकी रफ्तार पर असर पड़ेगा. हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
कश्मीर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन बाकी ट्रेनों से अलग होगी, क्योंकि इसमें खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. ब्रेकिंग सिस्टम को भी ऐसा बनाया गया है, जो जीरो डिग्री पर भी काम कर सकता है.
ट्रेन की विंडशील्ड यानी जहां से ड्राइवर आगे देखता है, उस पर भी खास हीटिंग एलिमेंट लगाए गए हैं. यानी बर्फ गिरे या फिर पानी जम जाए, ट्रेन फर्राटा भरते हुए ही दौड़ेगी.
कश्मीर तक चलने वाली वंदे भारत में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे टॉयलेट के पाइपों में भी पानी नहीं जम सकता है. इसके अलावा आपको भले ही बाहर बर्फ के नजारे दिखें, लेकिन अंदर हीटर की व्यवस्था होगी. यानी आपका सफर काफी शानदार होने वाला है.