Latest Trending News: शादी शब्द सामने आते ही आमतौर पर हमारे सामने इंसानों की शादी की ही छवि बनती है. मौजूदा समय में कुछ अपवादों को छोड़ दें तो लड़का और लड़की के बीच ही शादी होती है. कई बार आपने जानवरों की शादी की भी खबरें सुनी होंगी.

Continues below advertisement

अब इस लिस्ट में जानवरों के बाद पक्षी भी शामिल हो गए हैं. जी हां, आपको सुनकर भले ही अजीब लगे, लेकिन यह सच है. मध्य प्रदेश में एक ऐसी ही अजीबोगरीब शादी हुई है. यहां तोता और मैना के बीच शादी हुई है और खास बात ये है कि इनके मालिकों ने यह शादी धूमधाम से की है. 

शादी से पहले मिलाई गई कुंडली

Continues below advertisement

हम जिस शादी की बात कर रहे हैं वह मध्य प्रदेश के करेली के पास स्थित पिपिरिया (राकई) नाम के गांव में हुई है. शादी से पहले तोता और मैना की कुंडली भी मिलाई गई थी. इसके बाद बारात निकाली गई. सारे रीति-रिवाजों का पालन करते हुए तोता और मैना की शादी संपन्न कराई गई. 

पूरे रीति रिवाज से कराई गई शादी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिपिरिया में रहने वाले रामस्वरूप ने एक मैना पाल रखी है. इस मैना की परवरिश उन्होंने अपनी बेटी की तरह की है. वहीं उनके पड़ोस में ही रहने वाले बड्डल लाल विश्वकर्मा ने एक तोता पाल रखा है, इसे वह अपने बेटे की तरह प्यार करते हैं. इन दोनों ने तय किया कि तोता-मैना की शादी कराई जाए. पहले इन लोगों ने तोता-मैना की कुंडली मिलवाई. इसके बाद रविवार को दिन तय कर शुभ मुहूर्त में दोनों की पूरे रीति रिवाज से शादी की गई. 

सजी कार में मैना को लेने पहुंचा तोता

शादी वाले दिन बड्डल लाल विश्वकर्मा अपने तोते की बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर रामस्वरूप के घर पहुंचे. बारात भी धूमधाम से निकाली गई थी. कार को सजाकर उसके अंदर तोते को ले जाया गया था. वहीं, रामस्वरूप के भी यहां भव्य तैयारियां थीं. बारातियों का जोरदार स्वागत हुआ. घर को सजाया गया था. 

ये भी पढ़ें

दादी के 90वें जन्मदिन पर फैमिली ने दिया ऐसा सरप्राइज कि खुशी से रोने लगी, लोग बोले- ये Video नहीं इमोशन है