Trending Birthday Surprise Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक पोता, अपनी दादी के 90वें जन्मदिन पर उनके लिए एक शानदार सरप्राइज प्लान करता है. इस प्लान के मुताबिक पूरा परिवार, उनका जन्मदिन मनाने दूर-दूर से आता है. ऐसा दिल छू लेने वाला सरप्राइस देखकर दादी की आंखें खुशी के मारे नम हो जाते हैं. इस वीडियो ने यूजर्स को भी काफ़ी भावुक कर दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Continues below advertisement

वायरल सरप्राइज वीडियो (Surprise Viral Video) को अब तक 321K से अधिक बार देखा का चुका है और 1K से अधिक लोगो ने रीट्वीट किया है. 90 साल की दादी के लिए ये सरप्राइस किसी सपने से कम नहीं था. इस वीडियो को शूट करने के लिए, दादी को बात में उलझाया गया और सभी फैमिली मेंबर्स को वहां पीछे से आकर उन्हें सरप्राइस देते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को भी भावुक कर दिया है. आप भी इस वीडियो को देखकर काफी इमोशनल हो सकते हैं. 

वीडियो देखिए:

Continues below advertisement

 

तीन साल पहले का है ये वीडियो  

वायरल वीडियो (Viral Video) को पोस्ट करते समय कैप्शन दिया गया है कि, “3 साल पहले यह मेरी पाटी (दादी) का 90वां जन्मदिन था. भारत और दुनिया भर के पूरे परिवार ने पाटी को सरप्राइज देने का फैसला किया. मैंने पाटी को उस स्थान पर आने के लिए बरगलाया, जिसमें वह एक लघु फिल्म की शूटिंग करना चाहती थी, जिसमें वह मुख्य भूमिका में थी. मेरी अभी तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म.”

ये भी पढ़ें: पापा ने मम्मी को गिफ्ट की अंगूठी तो नाराज होकर रोने लगी बच्ची, Video में देखिए कैसे हुई शांत