Viral Video: एक कैदी के जेल जाने के बाद उसके छूटने की उम्मीद सिर्फ एक जज होता है. कोर्ट में बैठे न्यायाधीश के आदेश के बाद ही एक कैदी जेल से रिहा हो सकता है. चाहे किसी की अंतिम यात्रा में शामिल होना हो या फिर किसी की शादी में,एक कैदी कभी भी कोर्ट के आदेश के बिना जेल से रिहा नहीं हो सकता. ऐसे में कई लोग झूठ बोलकर और अदालत को गुमराह करके कई बार रिहा भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश से आया है,जहां कैदी ने ना सिर्फ कोर्ट को झूठ बोलकर गुमराह करने की कोशिश की. बल्कि ऐसा बहाना भी लगा दिया जिसे सुनकर आप चौंक उठेंगे.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जज साहब एक वकील से बात करते दिख रहे हैं जो कि एक मुजरीम की एप्लिकेशन लेकर जज साहब के सामने हाजिर होता है. इसमें जज साहब से गुजारिश की जाती है कि जेल में बंद कैदी को वो इसलिए छोड़ दें क्योंकि उसकी शादी होने वाली है. बस यहीं से ये बहस तूल पकड़ती है.इस दौरान जज साहब कैदी द्वारा दिखाई गई चालाकी को पकड़ लेते हैं और उसे राहत देने से भी मना कर देते हैं. वीडियो को @nickhunterr नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.


वीडियो






क्या है वीडियो में
जज साहब वीडियो के शुरू में वकील से पूछते दिख रहे हैं कि जो आदमी जेल में है उसकी शादी होने वाली है क्या? इस पर जवाब हां में मिलता है तो जज साहब कहते हैं वाह भाई वाह कितने होनहार पुत्र हैं ये! जेल में सजा भुगत रहे हैं और इन्हें शादी करने का न्यौता भी मिल गया. ऐसा कभी सुना है आप लोगों ने कि जेल में सजा काट रहे इंसान को शादी करने का न्यौता मिला हो.इस पर उन्हें बताया गया कि इससे पहले दो बार भी इसकी शख्स की शादी तय हो चुकी है.जज ने कहा कि इसका मतलब ये है कि दो बार पहले भी ये कोर्ट को दिखा दे चुके हैं. जज ने कहा कि ये गजब कोहिनूर हीरा हैं, दो बार पहले शादी तय हो गई और अब तीसरी बार भी होने जा रही है. वकील ने कहा कि अब शादी तय हो गई है, कार्ड हमने फाइल किया है.


बाद में ये बोले जज
जज ने कड़े शब्दों में कहा कि पहले सजा भुगतो फिर शादी करना, शादी के बाद सजा भुगतोगे? तब कहोगे कि शादी हो गई है अब हनीमून पर जाना है. जज की बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंसी नहीं रोक पाए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.


यह भी पढ़ें: Video: दाबेली आइसक्रीम देख चकराया लोगों का माथा, बोले- 'थोड़ा हरपिक भी डाल दो...'