Lucknow Police Viral Video: सोशल मीडिया पर क्राइम करते हुए अपराधियों के कई वीडियो वायरल हुए हैं, लेकिन क्या आपने कभी पुलिस को अपराधियों की भाषा में बात करते और धमकी देने का वीडियो देखा है. अगर नहीं देखा है तो इस वीडियो में आप एक पुलिस वाले की दादागिरी साफ तौर पर सुन सकते हैं. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी बीच सड़क पर गोली मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है. इस तरह की धमकी गुंडों से मुंह से सुनना आम बात है, लेकिन अगर कानून के रखवाले ही ऐसा करें तो ये बात अजीबोगरीब लगता है.


वायरल हो रहा पुलिस के गुंडागर्दी का VIDEO


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है. जहां बीच सड़क पर पुलिस की गुंडागर्दी देखा जा सकता है. यहां पुलिसकर्मी किसी बात पर एक युवक को खूब गालियां देता है. जब इतने पर भी उसका मन नहीं भरा तो वह गोली निकाल जान से मारने की धमकी देने लगा.






वर्दीधारी पुलिसकर्मी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि यह पुलिसकर्मी लोगों के बीच दबंगई दिखाते हुए युवक को धमकी दे रहा है. उस पुलिस वाले ने बंदूक निकालकर जैसे ही उस युवक के सिर पर ताना वैसे ही वहां मौजूद दूसरे शख्स ने पुलिस को पकड़ा. इसके बाद पुलिस ने बंदूक वापस रख ली.


जुट गई लोगों की भीड़


इस तरह भरे बाजार पुलिसकर्मी के दबंगई के वीडियो इससे पहले भी कई बार वायरल हुए हैं. बीते दिनों एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह शराब के नशे में गाल-गलौज करता नजर आ रहा था. जिस पुलिस की बदौलत शहर और गांव में शांति बहाल होती है, उसी पुलिस वाले की इस करतूत का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस के बंदूक निकालने के बाद वहां आसपास बहुत सारे लोग इकट्ठा हो गए.


ये भी पढ़ें: Delhi Metro: मेट्रो में आपस में भिड़ गईं दो आंटियां... एक ने पहले सुनाया और फिर कहती रहीं- भौंक, भौंक...