Trending News: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को संदूक (ट्रंक) में छिपा हुआ पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि ये जनाब अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंच गए थे, वो भी आधी रात को, जब महिला का पति घर पर नहीं था. लेकिन इश्क की ये कहानी ज्यादा देर छुप न सकी. कमरे से अजीब आवाजें आने लगीं, तो घरवालों को शक हुआ और उन्होंने पूरा घर छान मार डाला. इसके बाद संदूक को खोला गया जिसके अंदर का नजारा देख घरवालों के होश और महिला के तोते उड़ गए.
घर के बक्से में अधनंगा छिपा हुआ था महिला का आशिक!
एक वायरल पोस्ट इन दिनों सामने आया है जिसे यूजर कविश अजीज ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है. इसमें एक शख्स को घर के ट्रंक (बड़े संदूक या बक्से) में छिपा हुआ पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि वो आदमी अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए उसके घर में देर रात घुस गया था, जब उसका पति घर पर नहीं था. लेकिन जब वहां शोर मचा, तो घरवालों को शक हुआ और उन्होंने उसे पकड़ लिया. इसके बाद जो हुए वो और भी मजेदार था. अब यूजर्स भी इस पर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...एक बात समझ नहीं आ रही, ये अधनंगा क्यों है. एक और यूजर ने लिखा...अपनी पत्नी को घर में अकेला नहीं छोड़ें. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कलयुग में और क्या क्या देखना पड़ेगा. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो
पति और गांव वालों ने जमकर की ठुकाई
जब कमरे से कुछ आवाजें आने लगीं तो घरवालों को शक हुआ और उन्होंने पूरे घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी. पहले तो उन्हें कुछ खास नहीं मिला, लेकिन फिर उनकी नजर कमरे में रखे एक बड़े ट्रंक पर गई. महिला के पति ने देखा कि ट्रंक के अंदर से कुंडी लगी हुई है, तो उसने तुरंत उसे खोल दिया. जैसे ही ट्रंक खुला, अंदर एक आदमी अर्धनग्न हालत में छिपा मिला. उसके बाद तो मानों अधनंगे प्रेमी की हालत टाइट हो गई मानों कह रहा हो, भारी मिस्टेक हो गया सर. ये सब देखकर घरवाले बहुत गुस्से में आ गए.
उन्होंने उस आदमी को थप्पड़ मारे और डंडों से पीटना शुरू कर दिया. फिर उसे जबरन कपड़े पहनाए और घर से बाहर निकाल दिया. लेकिन बात यहीं नहीं रुकी, गांव के लोग भी वहां जमा हो गए और उन्होंने भी उस आदमी जमकर हाथ साफ किए.
यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट