जंगल का नियम बड़ा सीधा है, जो ताकतवर है वही राजा. लेकिन कभी-कभी मां की ममता उस ताकत को भी चुनौती दे देती है, जो खुद को इस धरती का सबसे खतरनाक शिकारी समझता है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो इसी ममता की ताकत की गवाही दे रहा है. खुले मैदान में सफारी के दौरान सामने आया ये नजारा देख लोग हैरान भी हैं और भावुक भी. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मां भैंस अपने बछड़े को शेरों के हमले से बचाने के लिए अकेले ही मौत से दो-दो हाथ कर बैठती है. और जब उसकी ममता ने हुंकार भरी, तो पूरा झुंड उसकी ढाल बन गया और शेर भागते बने.

शेरों के झुंड ने भैंस के बच्चे पर किया हमला तो योद्धा बनी मां

वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत एक खुले घास के मैदान से होती है, जहां एक भैंस अपने छोटे से बछड़े के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन घास के बीच छिपे शिकारी यानी शेरों की आंखें इसी जोड़ी पर टिकी हैं. पल भर में दो शेर झपटते हैं और सीधे बछड़े पर हमला कर देते हैं. बच्चे की कातर आवाज गूंजती है और हर किसी की सांसें थम जाती हैं. लेकिन फिर जो होता है वो दिल दहला देने के साथ-साथ दिल छू लेने वाला भी है. मां भैंस डरती नहीं. वो ना भागती है, ना हार मानती है. वो सीधी शेरों की ओर दौड़ती है. पहले तो वो शेरों को अपनी तरफ से दूर धकेलती है, लेकिन शेर दोबारा हमला कर बछड़े को दबोच लेते हैं. कुछ सेकंड के लिए ऐसा लगता है कि अब सब खत्म हो गया. लेकिन भैंस हार मानने वालों में से नहीं.

हार नहीं मानी, फिर मदद के लिए पहुंचा पूरा झुंड

भैंस दोबारा पूरी ताकत से झपटती है. उसकी आंखों में आग और सींगों में बिजली दौड़ती है. वो एक शेर को सींगों से उछाल देती है. इस हमले से शेर चौंक जाते हैं. और तभी मैदान में एक ओर से पूरा भैंसों का झुंड दौड़ता हुआ आता है. ऐसा लगता है जैसे ममता की पुकार ने पूरी बिरादरी को जगा दिया हो. दर्जनों भैंसें एकसाथ शेरों की ओर बढ़ती हैं और वो शेर जो कुछ देर पहले खुद को राजा समझ रहे थे, अब जान बचाकर भागते नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को @TheFigen_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मां की ममता से बड़ी कोई ताकत नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...मां ही सबसे बड़ी योद्धा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ताकत और विश्वास से ही मौत को हराया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो