Trending Video: फर्ज कीजिए कि आप किसी जंगल सफारी में शेर देखने जाएं और आपके सामने शेर आ जाए तो आप कितने रोमांचित होंगे. अगर वही शेर आपको जंगल सफारी कराने वाली वैन में आ पहुंचे तो क्या होगा? जाहिर है सोच कर ही रोंगटे खड़े हो गए होंगे. हों भी क्यों न, शेर है ही इतना खतरनाक जानवर कि हर कोई उसके आगे पानी भरता दिखाई देता है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक टूरिस्ट वैन पर्यटकों को लेकर जंगल सफारी की ओर निकली है. ऐसे में अचानक वहां एक शेर पहुंच जाता है जो पर्यटकों के देखकर वैन में घुस बैठता है. इसके बाद जो होता है वह जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
सफारी वैन में अचानक आ पहुंची शेरनी
दरअसल, वायरल वीडियो अफ्रीका की एक जंगल सफारी का बताया जा रहा है, जो अपने शेरों और जंगली जानवरों की मौजूदगी के लिए काफी फेमस है. इस जंगल में जब टूरिस्ट शेर की साइटिंग के लिए पहुंचते हैं तो एक शेरनी अचानक वहां पहुंचकर पर्यटकों की वैन में आ पहुंचती है, इस वैन में करीब एक दर्जन टूरिस्ट मौजूद थे. शेरनी जब इन लोगों के बीच पहुंचती है तो उसका व्यवहार देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल, ये शेरनी पर्यटकों के साथ ऐसा बर्ताव करती है जैसे शेरनी इन लोगों की पालतू हो और काफी वक्त से पर्यटकों को पहचानती हो.
शेरनी का आचरण देख हैरत में पड़े पर्यटक
जी हां, ये शेरनी वैन में पहुंच कर पहले तो पर्यटकों को गले लगाकर अपना प्यार जताती है, उसके बाद एक-एक करके सभी को चाटना शुरू कर देती है. पर्यटक भी हैरानी जताते हुए शेरनी को निहारे जाते हैं. इसके बाद शेरनी आगे बैठे ड्राइवर के पास जाती है और उसकी गोद में सिर रखकर लेट जाती है जो काफी रोमांचित करने वाला पल था. वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की भी आंखें फटी रह गई है.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को lioncastless नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं 8 लाख 56 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर हैरत भरे रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...शांति रखिए, सभी को गले लगाया जाएगा. एक और यूजर ने लिखा...इस तरह की हरकतें करते सफारी वाले टूरिस्ट की जान से खेल रहे हैं. जानवर का कोई भरोसा नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मेरी तो देखकर ही सांसे अटक गई हैं.
यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के