Trending Video: इंसान कुत्ते पालता है, बिल्ली पालता है, और कई तरह के घरेलू जानवर पालता है. इंसान के साथ रहते हुए जानवरों में भी इंसान के लिए प्रेम भाव पैदा हो जाते हैं, और फिर इंसान हो या जानवर, दोनों ही एक दूसरे के बगैर नहीं रह पाते हैं. लेकिन ऐसा सिर्फ घरेलू जानवरों जैसे कुत्ते बिल्ली, गाय, घोड़ो में ही देखने को मिलता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इससे बिल्कुल उलट है. वायरल वीडियो में दो शेरनियां एक महिला से इस तरह से लिपटती दिख रही है जैसे वे उस महिला को बरसों से जानती हो और काफी समय बाद उससे मिल रही हो. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


महिला को शेरनी ने लगाया गले


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक जू में दो शेरनियां अपने बाड़ से भागते हुए आती है और उन्हें देखने आई महिला से प्यार करते हुए लिपट जाती है. इसके अलावा ये शेरनियां इस महिला को अपनी जबान से चाटती हैं और अपने पंजो को महिला के गले में डालकर उसे गले लगाती है. यह सब देखकर हर कोई हैरान है, कि कैसे इतना खतरनाक जंगली जानवर किसी इंसान को इस कदर प्यार कर सकता है. क्योंकि जंगली जानवर कभी भी किसी भी वक्त आप पर हमला कर सकते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक पालतू चीते ने अपने ही मालिक पर हमला कर दिया था, जिससे वो घायल हो गया था. 


देखें वीडियो






वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 53 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है, ऐसे में यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये जंगली जानवर है, इनसे दोस्ती आपको मौत के मुंह में ले जाएगी. एक और यूजर ने लिखा...क्या बात है, शेर और इंसान की दोस्ती देखकर रोंगटे खड़े हो गए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वो तो जानवर है उनमें दिमाग नहीं है, तुम तो इंसान हो, थोड़ा लिहाज करो अपनी जान का.


यह भी पढ़ें: Optical Illusion: इस तस्वीर में 5 अंतर ढूंढने वाला कहलाएगा जीनियस...10 सेकंड में दीजिए जवाब