Wild Life Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्ड लाइफ एनिमल (Wild Life Animal) के कई वीडियो रोजाना सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स काफी रोमांचित होते हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स को शिकार रहे खुंखार जंगली जानवर (Wild Animal) काफी प्रभावित करते हैं. जिन्हें देखना यूजर्स बहुत पसंद करते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक तेंदुए को शिकार करने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जंगल के अंदर अपने पेट भरने के लिए जहां एक ओर जंगली जानवर शिकार करता है, वहीं दूसरा जानवर अपनी जान बचाने के लिए भी पूरी कोशिश करता है.
ऐसे में शिकार करने वाले जानवरों को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. एक छोटी सी गलती उन्हें लंबे समय तक भूखा रख सकती है. सोशळ मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी हमें ऐसा ही देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक तेंदुए दबे पांव बड़ी ही शांति से आगे की ओर बढ़ते देखा जा रहा है.
घात लगाकर शिकार करता दिखा तेंदुआ
तेंदुआ पेड़ के सामने खड़े एक हिरण को अपना शिकार बनाने के लिए अपनी पूरी स्किल्स का इस्तेमाल कर दबे पांव उसके बेहद करीब पहुंचने तक शिकार करने का इंतजार करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बड़ी ही चतुराई से पेड़ के पीछे पहुंचकर उस हिरण के बेहद करीब पहुंच जाता है.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में देखा जा रहा है कि जैसे ही वह उस हिरण (Deer) के काफी पास पहुंच जाता है तो वह पूरी तेजी से उस पर हमला करता है. जिसे देख हिरण भागता तो है लेकिन तेंदुए (Leopard) की पकड़ में आ जाता है. वीडियो सोशल मीडिया (Social Media ) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों की तादाद में व्यूज मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःSchool Video: प्राइमरी स्कूल के बच्चों से धुलवाया जा रहा टॉयलेट, वीडियो देख भड़के यूजर्स
Trending News: घर की मरम्मत में मिले 100 साल पुराने नोट, नीलामी में मिले 47 लाख