Shocking Viral Video: वर्तमान समय में तेजी से हो रहे विकास के कारण धरती पर कई अजीबोगरीब चीजें होती नजर आ रही हैं. जिसके तहत हमें कुछ जगहों के तापमान में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां एक ही समय में दुनिया के किसी देश में सूखा नजर आ रहा है. वहीं कुछ देश लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के कारण परेशान होते नजर आते हैं. फिलहाल इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें खतरनाक बर्फबारी को देख हर कोई हैरान हो गया है.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है. जिसमें सड़क पर कार चला रहा एक परिवार अचानक से बर्फबारी के बीच फंस जाता है. इस दौरान आसमान से बर्फ आफत बनकर बरसते नजर आ रही है. जिसके कारण कार को काफी नुकसान पहुंचता है और कार में सवार लोग डरकर चिल्लाने लगते हैं. जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी होती है.

आसमान से बरसे बड़े-बड़े ओले

वायरल हो रही वीडियो को ट्विटर पर @HowThingsWork_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में आसमान से आफत बन कर रही बर्फ को देखा जा रहा है. आसमान से गिरते हुए ओले किसी पत्थर से कम चोट नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण हवा चलने पर तिरछा गिरते हुए यह ओले कार की विंडशील्ड को तोड़ देते हैं. इस दौरान कार की विंडशील्ड ओलो की बौछार को नहीं झेल पाती है और टूट कर चकनाचूर हो जाती है.

वीडियो को मिले 2.5 मिलियन व्यूज

ऐसा होते ही ओले कार के अंदर पहुंचने लगते हैं. जिस पर कार में सवार लोग डर के कारण चिल्लाने लगते हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. कार में सवार सभी लोग कपड़ों से अपने सिर को बचाते हुए नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 18 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. ज्यादातर यूजर्स ने इसे काफी खतरनाक बताया है.

यह भी पढ़ेंः इंटरनेट को लेकर एलन मस्क ने 25 साल पहले की थी यह भविष्यवाणी,