Trending Video: सभी देशों में विभिन्न प्रकार की भाषा (Language) बोली जाती है और इन्हें बोलने का ढंग सबका अलग-अलग होता है जिसको हम "Accent" कहते हैं. इसका मतलब होता है, "शब्दों के उच्चारण का विशेष ढंग जो बोलने वाले के देश, निवासक्षेत्र या सामाजिक स्तर को दर्शाता है."
ऐसा ही वीडियो एक लड़की का वायरल हुआ जिसमें ये लड़की हिंदी भाषा के कुछ वाक्य अन्य विदेशी भाषा के लहजे "accent" में बोलने की कोशिश करती दिखाई देती है जो बहुत रोचक और मजेदार लगता है. इस वीडियो को यूजर्स भी बहुत पसंद कर रहे हैं.
वीडियो देखें:
ग्लोबल देसी वीडियो
इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर अहिल्या बमरू ने वीडियो पोस्ट किया है जिसको पोस्ट करते समय कैप्शन में "ग्लोबल देसी" लिखा हुआ है. क्लिप में महिला को विभिन्न यूरोपीय देशों के लहजे में हिंदी के वाक्य बोलते दिखाई देती है.
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को करीब एक हफ्ते पहले पोस्ट किया गया था और पोस्ट (viral post) किए जाने के बाद से क्लिप को 2.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो 369k यूजर्स ने लाइक (like) भी किया और इस पर ढेर सारे कॉमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "मुझे ये तारीका पसंद आया और आप बहुत प्रतिभाशाली (Talented) हैं!"
ये भी पढ़ें:
Watch: मस्ती में ट्रक चलाती महिला का वीडियो वायरल, महिलाएं किसी से कम नहीं
Shocking Video: ये शख्स इस्तेमाल की हुई सीरिंज से बनाता है Lipstick, देखिए ये अजीबोगरीब वीडियो