Who is Rajesh Truck Driver Food Vlogger: सोशल मीडिया पर अपने ट्रेवल एक्सपीरियंस और खाने बनाने के तरीके को लेकर राजेश रावाणी को खूब पसंद किया जा रहा है. पेशे से भले वह एक सामान्य ट्रक ड्राइवर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस लाखों में हैं, जो उनका हर वीडियो देखना पसंद करते हैं. यहां तक कि लोग उनसे मिलना भी चाहते हैं. 


अब मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी फूड व्लॉगर ट्रक ड्राइवर राजेश रावाणी के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने बीते दिन एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "राजेश रवानी, जो 25 वर्षों से अधिक समय से ट्रक ड्राइवर हैं, इसके साथ ही उन्होंने ब्लॉगिंग करना शुरू किया. आज यूट्यूब पर 1.5M फॉलोअर्स के साथ एक सेलिब्रिटी हैं. उन्होंने अपनी कमाई से एक नया घर खरीदा है. उन्होंने यह साबित किया है कि चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो या आपका पेशा कितना भी मामूली क्यों न हो, नई तकनीक को अपनाने और खुद को नया रूप देने में कभी देर नहीं होती है."






 


कौन हैं ट्रैवल व्लॉगर राजेश?


बता दें कि राजेश रावाणी पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर 1.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. उनके ब्लॉग में ट्रक ड्राइवर्स की रोजमर्रा की जिंदगी की झलक भी देखने को मिलती है. वे रोड के किनारे खाना बनाते हैं, बाकी ट्रक ड्राइवर्स से बात करते हैं और दिलचस्प अंदाज में लोगों से मिलते हैं. 






खास बात ये है कि उनका वीडियो लोगों को काफी पसंद आता है. यहां तक कि लोग कमेंट कर उनसे शानदार खाना बनाने का राज भी जानना चाहते हैं. राजेश कभी मटन, कभी चिकन और कभी सिंपल खाना बनाते नजर आते हैं. इसके अलावा वे लोगों को जगहों के बारे में अपडेट भी देते हैं.


ये भी पढ़ें-






Viral Video: 'तमीज से बात कर लो...', दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में घुसा शख्स, महिलाओं ने जमकर लताड़ा