Korean man Viral Video: दुनियाभर के कई देशों में आज भारत की अलग पहचान बन चुकी है. एक ओर जहां ज्यादातर भारतीय विदेशी कल्चर को अपनाने को आतुर नजर आते हैं. वहीं कई विदेशियों को भारतीयों का रहन-सहन और कल्चर बेहद पसंद आता है. हाल ही में एक कोरियाई व्यक्ति को हैरतअंगेज अंदाज में हिंदी बोलते देखा गया. जिस दौरान वह बिहारी लहज़े में हिंदी बोलते नजर आया. जिसे देख ज्यादातर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह गए.

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कोरियाई व्यक्ति अपने अविश्वसनीय रूप से हिंदी बोलने के टैलेंट के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं इस वीडियो की खास बात यह है कि कोरियाई शख्स को बिहारी लहजे में हिंदी बोलते देखा जा रहा है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही यूजर्स की नजरों में बना हुआ है. वहीं ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो को लूप में लगाकर कई बार देखते नजर आ रहे हैं.

हिंदी बोलते दिखा कोरियाई शख्स

वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहे कोरियन शख्स का नाम चार्ली बताया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि चार्ली जब 2 साल का था तब से पटना में रह रहा है. यहां कारण है कि वह भारतीय अंदाज में हिंदी बोलते नजर आ रहा है. जिसमें कोई भी दिक्कत नहीं हो रही है. उस पर उसका बिहारी लहजा सभी के होश उड़ाने के लिए काफी है. एक अन्य वीडियो में चार्ली ने भारतीय संस्कृति में अपने पालन-पोषण के बारे में बताया है.

यूजर्स को लुभा रहा वीडियो

फिलहाल सोशल मीडिया पर बिहारी लहजे में बात करते वाले चार्ली के कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं. जिन्हें खबर लिखे जाने तक लाखों यूजर्स ने देखा है. वहीं चार्ली के अनुसार वह बचपन से ही अपनी कोरियाई भाषा को ज्यादा पसंद नहीं करते थे और अंग्रेजी बोलने में उन्हें थोड़ा दिक्कत होती थी. जिसके कारण वह असहज महसूस करता था. ऐसे में उन्हें हिंदी सबसे सही विकल्प लगा.

यह भी पढ़ेंः सड़क पर बाइक को नागिन की तरह लहरा कर चलाया, अगले ही पल हुआ बड़ा हादसा