King Cobra Viral Video: धरती पर पाए जाने वाले कुछ खतरनाक जीवों में जहरीले सांप भी शुमार होते हैं. जिनके पास जाने की हिम्मत कोई भी नहीं जुटा पाता है. सांप से आमना-सामना होने पर इंसान के साथ ही जानवर भी अपना रास्ता बदल लेते हैं. सांपों का जहर किसी भी इंसान को एक ही झटके में मौत की नींद सुला सकता है. यहीं कारण है कि हर कोई उनसे दूरी बनाता है.
सांप में कई तरह की अनोखी क्षमता होती है. जिसे देख हर कोई दंग रह जाता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक जहरीले सांप किंग कोबरा को अपना शरीर हवा में उठा कर आगे की ओर देखते देखा जा रहा है. ऐसा अद्भुत नजारा देख जहां यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि किंग कोबरा के लिए ऐसा करना आम बात है.
हवा में खड़ा नजर आया किंग कोबरा
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर पोस्ट किया है. इसमें एक किंग कोबरा सांप को अपने शरीर का एक तिहाई हिस्सा हवा में ऊपर की ओर उठाए देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स सहम गए हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ सुशांत नंदा ने कैप्शन में बताया कि किंग कोबरा हवा में अपने शरीर के एक तिहाई हिस्से को ऊपर उठा कर इंसान को अपनी आंखों से देख सकते हैं.
यूजर्स को हैरान कर रहा वीडियो
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 3 लाख 30 हजार से ज्यादा व्यूज और 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. यूजर्स लगातार कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'क्योंझर में रहने वाले मेरे मित्र का सामना एक किंग कोबरा से हुआ जो उसकी आंखों के स्तर तक खड़ा था.' वहीं बड़ी तादाद में यूर्जस ने इसे काफी खतरनाक बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video: पुल पर उफान मार रही नदी को पार करने की कोशिश कर रहा शख्स... आपने देखा ये वीडियो?