Trending Baby Video: टॉकिंग कैक्टस टॉय (Talking Cactus Toy) ने अपनी दिलचस्प विशेषताओं की वजह से बच्चों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है. कांटे की तरह दिखने वाले ये खिलौना बोलता भी है यानी इसमें रिकॉर्डिंग होती है और ये आपकी कही बातों को रिपीट भी करता है. ऐसे ही एक खिलौने से खेलते एक बच्चे के वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिन बना दिया है.
वीडियो में एक छोटे मासूम बच्चे को अपने घर के फर्श पर बैठे हुए दिखाया गया है, जिसके पास ही एक कैक्टस की तरह दिखने वाला खिलौना (Talking Cactus Toy) रखा रहता है. ये बच्चा लगातार अपने इस टॉय से बातचीत करता हुआ नजर आता है. ऑनलाइन यूजर्स को बच्चे की ये अदा काफी पसंद आ रही है. टॉकिंग कैक्टस के खिलौने से खेलते बच्चे का ये मजेदार वीडियो आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देगा.
वीडियो देखिए:
वायरल है बच्चे का ये वीडियो
अपने टॉकिंग टॉय से बात करते इस मासूम बच्चे के वीडियो ने आपका दिल पिघला दिया होगा और आप हंसने पर भी मजबूर हो गए होगें. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आपने देखा कि ये खिलौना लगातार बच्चे की बात को दोहराता है, जिसे देख बच्चा भी हैरान रह जाता है, लेकिन उससे बातचीत रखना जारी रखता है. इस रोचक क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसे वायरलहॉग नामक आईडी ने अपलोड किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, "बेबी की बात करने वाले कैक्टस के खिलौने के साथ गहन बातचीत है” इस वीडियो ने अब तक लाखों व्यूज जमा कर लिए हैं और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
26 जनवरी के दिन क्यों ट्रेंड कर रहा है Independence Day, क्या है इसके पीछे की वजह..