Trending Republic Day Posts: इस साल 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. 26 जनवरी को देश भर में हर स्कूल, कॉलेज, प्रमुख स्थानों और विभिन्न चराहों पर तिरंगा फहराया जाता है. इस मौके पर देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर विस्तृत झांकियां और परेड का आयोजन भी होता है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की कला और संस्कृति का प्रदर्शन भी किया जाता है.
भारत का 74वां गणतंत्र दिवस इस वर्ष 2023 को पूरे देश में मनाया जा रहा है. लोग अपने परिवार, दोस्तों और सोशल मीडिया फॉलोअर्स को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के लिए ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे 26 जनवरी को मनाया जाता है, ऐसे में सोशल मीडिया पर रिपब्लिक डे के अवसर पर हैशटैग इंडिपेंडेंस डे (#Independence Day) का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. इन महानुभावों लोगों की लिस्ट में देश की आम जनता के साथ ही साथ उन लोगों के नाम भी शामिल हैं जो देश के उच्च पदों पर आसीन हैं.
ट्वीट्स देखिए:
अब आप ये सोचिए कि भारत देश के बाहर का कोई व्यक्ति अगर रिपब्लिक डे के दिन इंडिपेंडेंस डे की बधाई दे तो समझा जा सकता है, लेकिन इतनी बड़ी गलती जब देश के नेताओं से भी हो, तो क्या कहेंगे आप..? नहीं यकीन तो आप खुद देख लीजिए.
रह गए न आप भी भौचक्के..इनके ट्वीट्स में रिपब्लिक डे की बधाई कम, बल्कि इंडिपेंडेंस डे की बधाई ज्यादा नजर आ रही है. अरे भैया, गणतंत्र दिवस को अंग्रेजी में रिपब्लिक डे कहा जाता है, न कि इंडिपेंडेंस डे..याद कर लो सभी..अब आगे से ऐसी गलती करने से बचें. देश में रहकर देश के बारे में ये छोटी-छोटी जानकारी तो सभी को होनी ही चाहिए. रिपब्लिक डे पर ट्रेंड कर रहे हैशटैग इंडिपेंडेंस डे पर ढेरों मीम्स की बाढ़ भी आ गई है. आप खुद देख लीजिए.
इंडिपेंडेंस डे औऱ रिपब्लिक डे में अंतर
भारत का नागरिक होने के नाते ये सभी को पता होना चाहिए कि इंडिपेंडेंस डे यानी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है. इसी दिन साल 1947 को हमारा देश ब्रिटिश राज की गुलामी से आजाद हुआ था, लेकिन देश का अपना कोई संविधान नहीं था. आजादी के बाद देश को अपना संविधान मिला. 26 जनवरी 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया. इसलिए हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.
अब जानकारी के अभाव में या फिर कह लीजिए जल्दबाजी में, कुछ लोग अभी भी 15 अगस्त और 26 जनवरी में कन्फ्यूज्ड हो जाते हैं. ये लोग, इंडिपेंडेंस डे और रिपब्लिक डे को मनाए जाने के कारणों से अनजान होकर ऐसी बड़ी गलती कर जाते हैं.
ये भी पढ़ें:
Optical Illusion: क्या आप 9 सेकंड में बाघों के बीच छिपे जगुआर को ढूंढ सकते हैं..?