MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लेस्बियन महिला को पकड़ा गया है. लेस्बियन महिला ने अपनी ही भतीजी से शादी रचाकर हवस का शिकार बनाया है. टांडा बरूड थाना पुलिस ने आरोपी महिला को भतीजी को बरगला कर उससे शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.  


27 फरवरी को नाबालिग के अपहरण और 24 वर्षीय शादीशुदा महिला की गुमशुदगी का थाना टांडा बरूड में मामला दर्ज कराया गया था. आरोपी महिला के पहले भी करीब 10 महिलाओं से रिश्ते की बात सामने आई है. खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर क्षेत्र की महिला की एक वर्ष पूर्व उमरखली निवासी से शादी हुई थी. एक महीने पहले 16 वर्षीय नाबालिग को कपड़े दिलवाने के नाम पर गायब कर दी थी. पुलिस ने आरोपी महिला को धार जिले के पीथमपुर से गिरफ्तार किया है. नाबालिग को भी महिला के पास से बरामद किया गया है.


नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि हमने पीथमपुर में शादी कर ली थी. चाची ने मंगलसूत्र पहनाया, माला पहनाई और हम पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे थे. इसी बीच चाची ने कई बार शारीरिक शोषण किया.


पुरूष के गेटअप में रहने लगी थी आरोपी महिला

आरोपी महिला बच्ची को भगाकर इंदौर के पास होटल में शादी कर पुरूष के गेटअप में रहने लगी थी. आरोपी महिला नाबालिग को बॉय कट बाल कटवा कर मंगलसूत्र और हार पहना कर रखती थी. वहीं, पैसे खत्म हो जाने के बाद पीथमपुर में रहकर यौन शोषण कर रही थी. ये पूरी घटना खरगोन जिले के टांडा बरूड थाने की उमरखली की है.


आरोपी को भेजा गया जेल


पुलिस ने नाबालिक भतीजी को बहला फुसलाकर भगाने (अपहरण) एवं शादी के नाम पर शारीरिक शोषण करने के आरोप में आईपीसी की धारा 363, 377 के तहत प्रकरण दर्ज करके कोर्ट में पेश किया है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर भेज दिया गया है.