Accident Viral Video: रोजाना सड़कों पर तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों के कारण हादसे होना आम बात हो गई है. एक ओर प्रशासन सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करने और वाहन की रफ्तार को नियंत्रण में रखकर चलाने के लिए जोर देती है. वहीं वाहन चालक समय बचाने के लिए सड़क पर वाहनों को फुल स्पीड में चलाते हैं. जो अक्सर हादसों को न्यौता देती नजर आती हैं.


हाल ही में केरल से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें एक तेज रफ्तार बस को मोड़ पर अचानक सामने आई कार से टकराते देखा गया. इस दौरान हादसा इतना तेज रहा कि बस से टकराने के बाद जहां कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं तेज रफ्तार होने के कारण बस आगे जाते हुए चर्च के गेट से जा टकराई.






तेज रफ्तार बस हादसे का शिकार


फिलहाल हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर एएनआई न्यूज एजेंसी के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसके साथ जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह हादसा केरल के पठानमथिट्टा जिले के किझावल्लोर के पास हुआ है. जहां केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस सामने से आ रही एक कार से टकरा गई. जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त बस एक चर्च की दीवार से जा टकराई. वीडियो में गेट को टूटकर बस के ही ऊपर गिरते देखा जा रहा है.


घायलों का चल रहा इलाज


जानकारी के अनुसार इस हादसे में बस में सवार कई यात्री जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल हादसे का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स कमेंट करते हुए हाई स्पीड में वाहन चलाने से बचने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 लाख 76 हजार से ज्यादा व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. 


यह भी पढ़ेंः एक साल की बच्ची के दिमाग में पल रहा भ्रूण, कमर से लेकर हड्डियां तक हो गईं विकसित