Watch Video: कहते हैं ना कि जब भगवान देता है तो छप्पड़ फाड़ के देता है. इसका जीता जागता उदाहरण है केरल का 60 साल का दिहाड़ी मजदूर, जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. हर कोई उसके इस बदले हुए रूप को देखकर हैरान है. जिंदगी के 60 साल मुफलिसी में गुजारने के बाद उसने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसकी किस्मत रातों-रात कुछ इस तरह से बदलेगी कि पूरी दुनिया उसके कदमों में होगी.


दिहाड़ी मजदूर से मॉडल बने मम्मिक्का


केरल के रहने वाले और दिहाड़ी मजदूरी कर अपना परिवार पालने वाले मम्मिक्का की पहचान आज दिहाड़ी मजदूर के तौर पर नहीं बल्कि एक मॉडल के तौर पर है. केरल के कोझीकोड के रहने वाले मम्मिक्का जो कभी पुरानी लुंगी और कमीज में दिखाई देते थे, वही मम्मिक्का आज सूट-बूट और आंखों पर काला चश्मा लगाए कार में चल रहे हैं.


दरअसल मम्मिक्का की किस्मत बदलने में योगदान दिया एक फोटोग्राफर ने, जिसने मम्मिक्का की एक झलक देखकर पता लगा लिया कि यदि इस शख्स को तरीके से तैयार किया जाए तो यह एक मॉडल के रूप में उभर सकता है. बस फिर क्या था, शुरू हो गई मम्मिक्का को फर्श से अर्श पर पहुंचाने की तैयारी. मेकअप करने के बाद मम्मिक्का की जो तस्वीर इंटरनेट पर पोस्ट की गई वह दुनियाभर में छा गई और मम्मिक्का रातों-रात स्टार बन गए.










शारिक वायलिल ने बदली मम्मिक्का की किस्मत


मम्मिक्का को स्टार बनाने का श्रेय शारिक वायलिल नाम के फोटोग्राफर और उनका मेकअप करने वाले मेकअप आर्टिस्ट मजनस को जाता है, जिन्होंने मम्मिक्का के भीतर छुपे टैलेंट को पहचाना और उन्हें स्टार बना दिया. वायलिल ने मम्मिक्का की इससे पहले एक और तस्वीर शेयर की थी तो अभिनेता विनायकन से काफी मिलती जुलती थी जिसकी वजह से वह वायरल हो गई थी. बता दें कि यह फोटोशूट एक लोकल फर्म के प्रमोशन के लिए किया गया था. इस वायरल फोटो में मम्मिक्का सूट-बूट पहने हाथों में एक आईपैड लिए नजर आ रहे हैं. उन्हें देखने के बाद कोई यह नहीं कह सकता कि ये वही शख्स है जो दिहाड़ी मजदूरी करता था.


अपने गांव के हीरो बने मम्मिक्का
मम्मिक्का जिन्हें कल तक कोई पूछता तक नहीं था, आज वह अपने गांव के हीरो बन गये हैं. यही नहीं आज उनका इंस्टाग्राम पेज भी है जिस पर उनके सत्रह सौ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मम्मिक्का ने कहा कि यदि उन्हें आगे भी काम के ऐसे ऑफर आते हैं तो वे मॉडलिंग का काम जारी रखेंगे.


यह भी पढ़ें:


जब पति भूल गया Valentine Day तो बीवी ने लगा डाली ये Whatsapp DP, दिल का दर्द निकला कुछ यूं, पति की बेचैनी बढ़ी


Watch: 'काम करो या ना करो, काम का ज़िक्र करते चलो', गाड़ी पर चढ़कर उसी को धक्का लगा रहा था शख्स, देखें मजेदार Video