केरल: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफोर्म माना जाता है जो किसी को नज़रों में बड़ा बना देता है तो किसी को गिरा देता है. किसी को कामयाबी का रस्ता दिखाता है तो किसी के लिए परेशानी का कारण बन जाता है. ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है. केरल में एक कपल ने पोस्ट वेडिंग शूट कराया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.

देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. वाइट शीट में खिचवाई ये तस्वीरें लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आयी. लोगों ने कपल को ट्रोल करते हुए भद्दे-भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया. दरअसल, बताया जा रहा है कि इस कपल ने 16 सितंबर को शादी की है लेकिन कोरोना के चलते वो अपना फोटो शूट नहीं करा सके थे. हालहिं में उन्होंने पोस्ट वेडिंग शूट कराया जिसको लेकर अब वो चर्चा का विषय बन गये है.

सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे भद्दे-भद्दे सवाल- लक्ष्मी

तस्वीरों में कपल केवल शरीर पर वाइट शीट ओढ़े हुए है. जिसको लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है. लोगों का कहना है कि ये उनकी मर्यादा के खिलाफ है. तस्वीरों में दिख रही युवती जिसका नाम लक्ष्मी बताया जा रहा है उसने एक मीडियाकर्मी से बात करते हुए कहा कि लोग उन्हें भद्दी-भद्दी बातें बोल रहें है. उनसे सवाल कर रहे है. उनके परिवार से सवाल कर रहे है. वो पूछ रहे है कि क्या उन्होंने वाइट शीट के अंदर कपड़े पहने भी है?

लक्षमी ने कहा कि उनके दोस्त और परिजन उन्हें सोशल मीडिया से तस्वीरें हटाने की सलाह दे रहें है. लेकिन कपल ने तस्वीरों को सोशल मीडिया से नहीं हटाने का फैसला लिया है. लक्ष्मी के पति रिशी कहते है कि ये फोटोग्राफर का थॉट था इस स्टाइल में तस्वीरें खिचवाई जाए. रिशी ने कहा कि वो और लक्ष्मी भी सामान्य तरीके का फोटोशूट नहीं चाहते थे इसलिये उन्होंने इस स्टाइम में तस्वीरें खिचवाने का फैसला लिया.

पहले भी केरला से वैडिंग फोटोशूट को लेकर गर्माया था मामला

मामले पर लक्षमी ने कहा कि उन्होंने कई बार ऑफ-शोल्डर टोप पहना है. जब उसमें किसी को दिक्कत नहीं है तो ना जाने कैसे लोगों को इन तस्वीरों में दिक्कत हो रहीं है. आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है कि करेला से किसी कपल के फोटोशूट को लेकर मामला गर्माया है. इससे पहले एक कपल ने एनआरसी के खिलाफ वेडिंग शूट करवाया था, जिसमें वो 'नो एनआरसी' और 'नो सीएए' के प्लेकार्ड पकड़ते हुए दिखाई दिये थे.

यह भी पढ़ें.

पीएम मोदी के 'डबल युवराज' पर लालू यादव का पलटवार, बोले- डबल इंजन की नहीं ट्रबल इंजन की सरकार

राजस्थान: पटाखों की बिक्री व आतिशबाजी पर लगी रोक, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश