हर व्यक्ति की एक ख्वाहिश होती है कि वह कुछ बड़ा करे और अपने माता-पिता का नाम रोशन करे. व्यक्ति की जो बनने की चाहत होती है, वो उसी से रिलेटेड कोर्स में एडमिशन लेता है. जैसे टीचर बनने की चाहत रखने वाला व्यक्ति टीचिंग कोर्स में एडमिशन लेता है. इंजीनियर बनने वाला व्यक्ति इंजीनियरिंग में एडमिशन लेता है. डॉक्टर बनने की  चाहत रखने वाला व्यक्ति एमबीबीएस में एडमिशन लेता है. इसी तरह से वकील बनने वाला व्यक्ति वकालत से जुड़ा कोर्स करता है. शायद ही कभी किसी को बिना किसी डिग्री के रिस्पेक्टेड और हाई सैलरी वाली जॉब मिली हो. लेकिन केन्या में एक व्यक्ति के साथ ऐसा हुआ है. 


जिस व्यक्ति की तस्वीर इस वक्त आप देख रहे हैं, उसका नाम ब्रायन मवेन्डा है. ब्रायन पर कई संगीन आरोप लगाए गए हैं. दरअसल ब्रायन बिना किसी डिग्री या ट्रेनिंग के ही वकील बन गया. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि उसने प्रशिक्षित न होने के बावजूद 26 मुकदमे जीत लिए. हर कोई इस घटना के बारे में जानने के बाद हैरान हो रहा है. किसी को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि कोई कैसे बिना किसी डिग्री या ट्रेनिंग के वकील बन सकता है और 26 मुकदमे जीत सकता है. 


ऐसे खुला राज


शख्स ने वकील बनने के लिए 'ब्रायन म्वेन्डा एनटविगा' नाम के एक असली व्यक्ति की पहचान चुरा ली, क्योंकि इसका नाम ब्रायन के नाम से बिल्कुल मिलता-जुलता था. केन्या की लॉ सोसाइटी ने बताया कि ब्रायन ने बड़े ही शातिर तरीके से उनके पोर्टल को हैक किया और अपने नाम से मैच करते एक व्यक्ति की प्रोफाइल की तलाश की, जो उसे मिल गई. उसने ब्रायन म्वेन्डा एनटविगा का नाम और पहचान दोनों चुना लिए. यहां तक कि डिटेल्स के साथ भी छेड़छाड़ की और अपनी तस्वीर भी अपलोड कर दी, ताकि वह शक के दायरे में न आ पाए. ब्रायन की पोल तब खुली, जब असली वकील ने प्रैक्टिसिंग सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करने के मकसद से सिस्टम में लॉग इन किया. जब उनका लॉग इन नहीं हुआ, तब उन्होंने इस बात की शिकायत की. अब धोखाधड़ी के आरोप में शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


ब्रायन के सपोर्ट में उतरे लोग


बता दें कि इस धोखाधड़ी के बावजूद ब्रायन मवेन्डा के सपोर्ट में कई लोग उतरे हैं. कई लोगों ने उनकी प्रतिभाशाली दिमाग की तारीफ की और कहा कि बिना किसी ट्रेनिंग के ही वकालत में उतरे और 26 केस जीत लिए. ब्रायन को कई बड़े लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. समर्थन मिलने से खुश ब्रायन ने एक वीडियो में कहा कि जो लोग मेरा सपोर्ट कर रहे हैं और मेरे लिए दुआएं कर रहे हैं, मैं उन लोगों का दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं. मैं इस गलतफहमी को सही वक्त आने पर दूर कर दूंगा.


ये भी पढ़ें: हे भगवान! ऐसी खौफनाक सजा तो नर्क में भी नहीं मिलती...जैसी किम जोंग ने अपने जनरल को दे डाली, झकझोर कर रख देगी ये खबर