Trending News: हॉलीवुड फिल्मों को मार-धाड़ और रोचक कहानियों के लिए जाना जाता है. वहीं इन फिल्मों में अभिनय करने वाले कलाकारों को भी अच्छी खासी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. ऐसे में अगर कोई अभिनेता अपनी दयालुता और परोपकार के लिए हॉलीवुड में जाना जाता है तो वह सिर्फ कीनू रीव्स ही हैं. हाल ही में उनसे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. जिसे देख हर कोई उनका कायल हो गया है.


हॉलीवुड अभिनेता कीनू रीव्स अक्सर अपने व्यवहार के जरिए अपने फैंस का दिल जीतते नजर आते हैं. वह पहले भी कई मौकों पर अपने दयालुता और परोपकार वाले व्यक्तित्व को साबित कर चुके हैं. हाल ही में उनके विनम्र स्वभाव का एक और उदाहरण हमें देखने को मिला, जब उन्होंने एक शादी में शामिल होकर अपने फैन को हैरान कर दिया.






अचानक शादी समारोह में पहुंचे कीनू रीव्स


न्यूजवीक के अनुसार बताया गया है कि एक ब्रिटिश कपल दो साल रिलेशन में रहने के बाद आखिरकार शादी के बंधन में बंध गया. इस दौरान कपल ने जिस होटल में शादी की उसी होटल में ठहरे कीनू रीव्स ने शादी समारोह में पहुंच कर सभी को हैरान कर दिया.


व्यक्तित्व की कायल हुई दुल्हन


बताया जा रहा है कि निक्की के पति ने बार एरिया में कीनू रीव्स को शादी में आने के लिए आमंत्रित किया था. ऐसे में कीनू रीव्स अपने फैंस को सरप्राइज देने उसकी शादी में पहुंचे और उनसे बात भी की. निक्की का कहना है कि कीनू रीव्स काफी मिलनसार व्यक्तित्व वाले इंसान हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Trending: किसी पेशेवर की तरह Volleyball खेलता है ये कुत्ता! वायरल वीडियो में देखिए शानदार Skills


Viral Video: शख्स ने Treadmill पर किया गजब का डांस, यूजर्स बोले- ये है प्योर टैलेंट