Rupee at Record Low: भारतीय करेंसी रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तर तक आ गया है और इसने डॉलर के मुकाबले 80 का निचला स्तर तोड़ दिया है. रुपया आज शुरुआती कारोबार में 80.13 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे चला गया था. ये इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है. 

किन स्तरों पर खुला रुपयारुपया आज 19 पैसे की भारीभरकम गिरावट के साथ खुला है. इसमें शुरुआत ही 80.07 प्रति डॉलर के लेवल पर हुई, इस तरह ये 19 पैसे टूटकर खुला है क्योंकि इसका पिछला क्लोजिंग लेवल 79.88 रुपये प्रति डॉलर पर था. आज ग्लोबल इक्विटी से जुड़ी चिंताओं का असर वैश्निक करेंसी के साथ-साथ भारतीय करेंसी पर भी आ रहा है. 

क्यों है रुपये में गिरावटयूएस फेड चेयर पॉवेल ने महंगाई से निपटने के लिए केंद्रीय बैंक की बिना शर्त प्रतिबद्धता को दोहराया है. इसके अलावा ऊंची कीमतों और बढ़ी हुई मूल्य वृद्धि के चलते पैदा जोखिमों को उजागर किया है. उनका कहना है कि फेडरल रिजर्व इसे काबू में करने के लिए दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रखेगा. इसी के कारण डॉलर की कीमतों में तेजी आ रही है और सभी करेंसी में गिरावट है. 

अन्य एशियाई करेंसी में भी भारी गिरावटअन्य एशियाई करेंसी में दक्षिण कोरिया की करेंसी में 1.3 फीसदी की गिरावट है. थाई बहेत ने 0.8 फीसदी निचले स्तर दिख रहे हैं. जापानी येन 0.64 फीसदी टूटा है, चीन की रेनमिनबी 0.6 फीसदी फिसली है, ताइवान डॉलर भी 0.6 फीसदी कमजोर है. इंडोनेशियाई रुपया 0.43 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है और सिंगापुर डॉलर 0.34 फीसदी की कमजोरी पर है. भारतीय करेंसी रुपये में आज 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.

शेयर बाजार में भी आज भारी गिरावट आज घरेलू बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 1466 अंक की भारीभरकम गिरावट के साथ 57,367 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 370 अंक की तेज गिरावट के साथ 17,188.65 पर खुला था.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1466 अंक टूटकर 57367 पर खुला, निफ्टी 17200 के नीचे फिसला 

Reliance AGM 2022: रिलायंस की एजीएम आज, 5G लॉन्च से जियो के IPO तक, क्या ऐलान कर सकते हैं मुकेश अंबानी