Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन हादसों और रेस्क्यू के वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार लोगों को अपनी जिंदगी दांव पर लगा कर लोगों की जान बचाते देखा जाता है. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स के दिलों को जीतते नजर आते हैं और साथ ही सभी के चहेते बने रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो कजाकिस्तान से सामने आया है, जिससे बॉलीवुड अभिनेत्रीअनुष्का शर्मा काफी प्रभावित नजर आ रही हैं.


सोशल मीडिया पर गुड न्यूज कॉरेस्पोंडेंट ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रही घटना कजाकिस्तान की बताई जा रही है. जहां एक टावर ब्लॉक की खिड़की से एक छोटे बच्चे को झूलते देख एक शख्स ने उसे बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर इमारत पर चढ़ जाता है.






वायरल क्लिप में शख्स को तीन साल की बच्ची को बचाने के लिए लगभग 80 फीट की चढ़ाई करते हुए देखा जा रहा है. शख्स का नाम सबित शोंतकबाव बताया जा रहा है, वीडियो को शेयर करने के साथ ही गुड न्यूज कॉरेस्पोंडेंट ने कैप्शन में लिखा 'सबित शोंतकबाव कल एक दोस्त के साथ  जा रहे थे, जब उन्होंने एक इमारत की 8 वीं मंजिल पर एक खिड़की से झूलते हुए देखा. बच्चे को बचाने के लिए सबित इमारत में गया और नीचे के अपार्टमेंट में पहुच कर उसे बचाया'.


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत रहा है. वहीं अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को 'हीरो' कैप्शन देते हुए अपने स्टोरी पर शेयर किया था. फिलहाल खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर वीडियो को 15 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. जहां हर कोई बच्ची को बचा रहे शख्स को रियल हीरो बता रहा है.


इसे भी पढ़ेंः

Watch: जिंदादिली की मिशाल है ये शख्स, हाथ न होने के बाद भी इसका करतब देख सैल्यूट करने लगेंगे आप


Watch: ट्रक पर लदे इन विशालकाय टायरों को देख लोग हुए हैरान, दी ऐसी प्रतिक्रियाएं