सुपौल: जिले के मरौना प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को अचानक मौसम में बदलाव हो गया. देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए ओर कुछ ही देर में तेज आंधी और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी क्रम में हुए वज्रपात से सरोजाबेला पंचायत के कुल्हड़िया वार्ड नंबर 02 निवासी एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कृष्ण नारायण साह के 22 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार किसी काम से बाहर गया हुआ था. तभी अचानक बारिश होने लगी.


बारिश होने के कारण वह एक आम के बगीचे में रुक गया. इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. इधर, ठनका गिरने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. लोगों ने आनन-फानन में जख्मी युवक को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से गांव के मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


ये भी पढ़ें- Buxar News: मुंडन के दौरान बीच गंगा में नाव टूटकर दो हिस्सों में बटी, नदी में डूबने से एक महिला की मौत, लापरवाही का आरोप


आकाशीय बिजली की चपेट में आए आधा दर्जन लोग झुलसे


वहीं, जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलापट्टी पंचायत में शुक्रवार को अचानक आई आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से छह लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार किया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि इस घटना की उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है.


खेत में काम कर रहे थे सभी लोग


जानकारी के अनुसार, तुलापट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 04 निवासी 35 वर्षीय दुलार महतो, उसकी पत्नी 32 वर्षीया रेनू देवी, 68 वर्षीय शिवण महतो, 25 वर्षीया रंजन देवी 25 सहित अन्य तीन लोग खेत में घास काट रहे थे. तभी अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. इस दौरान सभी लोग खेत से कुछ दूरी पर स्थित छेदन महाराज मंदिर में भागकर जाने लगे. तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गया, जिसमें सभी लोग जख्मी हो गए.


ये भी पढ़ें- Rohtas News: 70 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस