Trending Dance Video: राधिका सरथकुमार (Raadhika Sarthkumar) जिनको कुट्टी राधिका (Kutti Raadhika) के नाम से भी जाना जाता है. ये कन्नड़ फिल्म उद्योग (Kannada film industry) की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थीं. कुट्टी राधिका शोबिज (Showbiz) से तो दूर रहती हैं, लेकिन ये एक सक्रिय सोशल मीडिया यूजर (Active Social Media) हैं.


कन्नड़ अभिनेत्री अक्सर अपने वीडियो और तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो (Dance Video) शेयर किया है जिसमें वो नाचते नाचते फिसल जाती हैं.


क्या है वीडियो में खास


वायरल डांस वीडियो (Viral Dance Video) में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री डांस करने की रिहर्सल अपने किसी साथी के साथ कर रही हैं. अभिनेत्री के डांस स्टेप्स वीडियो में बहुत दिलचस्प दिख रहे होते हैं. डांस करते करते अचानक अभिनेत्री का पैर फिसल जाता है और वो फिर जाती हैं. गिरने के बाद अभिनेत्री को ठहाके लगाकर हंसते हुए वीडियो में देखा जा सकता है.


वीडियो देखें:






अभिनेत्री हैं एक्टिव सोशल मीडिया यूजर


कन्नड़ अभिनेत्री राधिका के डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते रहते हैं. इससे पहले राधिका कुमारस्वामी ने समुद्र तट (Beach Dance Video) के सामने डांस करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. राधिका कुमारस्वामी ने रैपर बादशाह के वायरल गाने 'जुगनू' (Viral Song Jugnu) को चुना  और गाने के ताल से ताल मिलाया जो वायरल हो गया.


कौन हैं राधिका सरथकुमार


राधिका सरथकुमार कन्नड़ की पूर्व अभिनेत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी हैं. राधिका ने अपनी नौवीं कक्षा पूरी करने के बाद, अपने अभिनय करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म नीला मेघा शमा (2002) से की. मुख्य अभिनेत्री के रूप में राधिका की पहली रिलीज़ विजय राघवेंद्र के साथ निनागगी थी और शिवराजकुमार अभिनीत तवारीगे बा तांगी थी. इन दोनों ने अच्छा बिजनेस किया था.


राधिका के पहले पति रतन कुमार के अगस्त 2002 में निधन के बाद नवंबर 2010 में, उन्होंने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (Karnataka Ex CM H.D. Kumaraswamy) से शादी की. तब दंपति ने एक रहस्य से भी पर्दा उठाया कि उनकी एक बेटी, शामिली भी है, जो 2006 में पैदा हुई थी.


ये भी पढ़ें:


दूल्हे ने Amazon वाली दुल्हनिया के लिए रचा वरमाला ऑर्डर करने का अजीबोगरीब नाटक, जानिए ये दिलचस्प किस्सा


Watch: आदमी ने गधे को बेरहमी से बार-बार पीटा, तुरंत मिली कर्मों की सज़ा, देखिए कैसे