अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने 2021 में 6,10,702 डॉलर की कमाई की. दोनों ने अपनी आय का 24.6 प्रतिशत हिस्सा यानी करीब 150,439 डॉलर इनकम टैक्स के रूप में भुगतान किया है. बाइडन दंपती ने 2020 में भी लगभग इतने ही डॉलर की कमाई की थी. उस साल उन्होंने 607,336 डॉलर कमाए थे और इसका 25.9 प्रतिशत हिस्सा आयकर के रूप में भुगतान किया था.


फिर से शुरू की परंपरा


बता दें कि जो बाइडन ने लगातार दूसरे साल व्हाइट हाउस से किए गए कर भुगतान के बारे में जानकारी पब्लिक में साझा की है. उनके इस कदम ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा टैक्स के संबंध में जानकारी साझा करने की परंपरा को फिर से शुरू किया है. दरअसल, बाइडन से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने इस परंपरा को खत्म कर दिया था. उन्होंने टैक्स से संबंधित जानकारी शेयर करने से इनकार कर दिया था.


2019 की तुलना में कम हुई कमाई


हालांकि,  2019 की तुलना में इस साल और पिछले साल बाइडन दंपती की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है. 2019 में जो बाइडन और उनकी पत्नी ने अपनी किताबों की बिक्री, भाषणों और टीचिंग के जरिये करीब 10 लाख डॉलर की कमाई की थी, लेकिन अब इनकी कमाई 7 लाख डॉलर से नीचे आ गई है.


हर अमेरिकी आय का 14 प्रतिशत दे रहा इनकम टैक्स


एक और आंकड़ों पर नजर डालें तो अमेरिका की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार 2020 में वहां मध्यम वर्गीय परिवार की आमदनी 67,521 डॉलर थी. यही नहीं हर अमेरिकी अपनी आय का औसतन करीब 14 प्रतिशत हिस्सा आयकर के रूप में देता है.


ये भी पढ़ें


सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग दंपत्ति को पानी देता बच्चा.. फोटो देख ट्विटर यूजर्स ने लगाई तारीफों की झड़ी


दुनिया की सबसे उम्रदराज गोरिल्ला ने मनाया 65वां जन्मदिन, दिल जीत लेगा वीडियो