शादी का माहौल था, लाइटें झिलमिला रही थीं, बैंड बज रहा था, रिश्तेदार प्लेटों में गुलाब जामुन लपक रहे थे और तभी स्टेज पर हुआ ऐसा कांड कि पनीर टिक्का छोड़ सबकी नजरें वहीं ठिठक गईं. दूल्हे राजा ने जैसे ही साली को मुस्कुराते हुए गिफ्ट थमाया, तो लगा कि कोई हार, घड़ी या मोबाइल निकलेगा. लेकिन इस दूल्हे की बॉडी में रोमांस की जगह कॉमेडी बह रही थी. जैसे ही तोहफा खुला तो स्टेज पर साली की चीखें निकल गई. अब मैरिज गार्डन में डीजे की धुनों के साथ साली की चीखें भी सुर से सुर मिला रही थीं. वीडियो देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

जीजा ने साली को तोहफे में दिया मेंढक

गिफ्ट खुलते ही उसमें से निकला एक फुदकता हुआ मेंढक, जो सीधे उछलकर साली साहिबा के ऊपर जा गिरा. साली ने ऐसी चीख मारी कि दो मौसी बेहोश होने से बाल-बाल बचीं. कुछ पल के लिए लगा कि शायद बारात अब सीधा श्मशान जाएगी, लेकिन फिर स्टेज पर ही साली की रोती हुई हंसी शुरू हुई. डर और हंसी के इस अजीबोगरीब संगम ने शादी में बैठे तमाम फूफा, चाचाओं और भांजियों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि साली पहले मेंढक को देख चिल्लाती है, फिर जमीन पर बैठकर रोते हुए हंसने लगती है, जबकि दूल्हा हंसी रोकने की नाकाम कोशिश करता है.

पूरा साली समाज डरा हुआ है

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट्स में लोग इसे "सालियों से बदला लेने का सबसे मेंढकिया तरीका" बता रहे हैं. अब ये वीडियो शादी का हिस्सा बनकर वायरल हो गया है और बाराती पूछ रहे हैं कि अगला सरप्राइज कहीं नागिन तो नहीं? कुल मिलाकर वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है और मजेदार रिएक्शन्स की कमेंट बॉक्स में बाढ़ आ गई है.

यह भी पढ़ें: बूढ़ा होगा तेरा बाप! 70 साल की महिला ने गले में लपेट लिया 8 फीट लंबा सांप, वीडियो देख लोग बोले- हिम्मत हो तो ऐसी

यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शन

वीडियो को clip.craftar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...और मांग लो जूता चुराई के पैसे. एक और यूजर ने लिखा...पूरे मर्द समाज में खुशी की लहर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पूरा सालियों का समाज डरा हुआ है.

यह भी पढ़ें: इन लोगों को अमृत भी नहीं लगता... लड़कियों पर प्रेमानंद महाराज के बयान पर छिड़ी बहस, सपोर्ट में उतरे यूजर्स